स्वास्थ्य के क्षेत्र मे दिल्ली सरकार ने क्रांतिकारी कदम उठायें है. 'हेल्थ फॉर ऑल' के कॉन्सेप्ट को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली सरकार अब दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में फ्री सर्जरी स्कीम को लॉन्च करने जा रही है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि फ्री टेस्ट के बाद अब प्राइवेट अस्पतालों में फ्री सर्जरी की स्कीम भी लागू की गई है.
हेल्थ फॉर ऑल कॉन्सेप्ट के तहत दिल्लीवालों को सरकारी अस्पताल में सर्जरी की डेट अगर एक महीने से ज्यादा की है तो फिर उस मरीज की सर्जरी प्राइवेट अस्पताल में हो सकेगी. दिल्ली के सभी लोगों के लिए ये फ्री मेडिकल सुविधा होगी
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया ट्रायल के दौरान प्राइवेट अस्पतालों में अभी तक 230 सर्जरी की जा चुकी हैं. इनमें बायपास सर्जरी भी शामिल है. ट्रायल के दौरान जिन सरकारी अस्पतालों से सबसे ज्यादा केस रेफर किए गए हैं, उनमें भगवान महावीर अस्पताल, राव तुला राम अस्पताल और आंबेडकर अस्पताल शामिल हैं. करीब 50 प्राइवेट अस्पतालों में फ्री सर्जरी की सुविधा लोगों को मिल सकेगी.
सभी महंगे टेस्ट फ्री
पहले जहां सरकारी अस्पतालों में महंगे टेस्ट के लिए डेढ़ से दो साल की वेटिंग होती थी, वहीं अब वेटिंग खत्म हो गई है. प्राइवेट लैब्स में तुरंत फ्री टेस्ट हो रहे हैं.
साथ ही जल्द सरकार सड़क दुर्घटना में घायलों का प्राइवेट अस्पतालों में फ्री इलाज कराने की स्कीम भी लाने वाली है. जिसके लिए सरकार जल्द ही अस्पतालों और नर्सिंग होम की लिस्ट नोटिफाई करेगी, जहां पर घायलों को समय पर इलाज मिलेगा और बेहतर इलाज होगा.
जैन ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने भी आदेश दिया था कि सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाना सरकार की जिम्मेदारी है. सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देशों के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट ने घायलों के इलाज को लेकर पूरा प्लान तैयार किया है. सड़क दुर्घटना में घायलों के इलाज की इस योजना में वे आग से पीड़ित लोग भी शामिल होंगे.
अगर कहीं पर आग लगती है तो घायलों का इलाज प्राइवेट अस्पतालों में हो सकेगा. इसके साथ ही एसिड अटैक विक्टिम को भी इस योजना के दायरे में लाया गया है और उनका इलाज भी प्राइवेट अस्पतालों में होगा.