दिल्ली : राजधानी में फैले डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से निपटने के लिए दिल्ली के नगर निगम और रेलवे ने मिलकर मच्छर मार एक्सप्रेस को रवाना किया है. यह मच्छर मार एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हुई है. रिंग रेल के सभी 22 स्टेशनों से होते हुए यह मच्छर मार एक्सप्रेस दवाइयों का छिड़काव करेगी. अगले 15 अक्टूबर तक यह ट्रेन हफ्ते में दो बार चलेगी.
इन इलाकों से होकर गुजरेगी ट्रेन
नई दिल्ली, सराय रोहिल्ला, पटेल नगर, पालम, दिल्ली कैंट, सफदरजंग, किशनगंज, लाजपत नगर, हजरत निजामुद्दीन, आदर्श नगर, शाहदरा और गुड़गांव के स्टेशनों से होकर यह ट्रेन गुजरेगी.
इस ट्रेन को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एके पुठिया और दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों ने मिलकर हरी झंडी दिखाई. पुठिया ने बताया कि रेलवे ट्रैक के किनारे और आसपास गड्ढ़ों में बहते पानी में मच्छर पनपने की आशंका रहती है.
इसलिए मच्छर मार एक्सप्रेस को रवाना किया जा रहा है, ताकि इसे पनपने से रोका जा सके. क्योंकि यहां पनपने वाले मच्छरों से आसपास रहने वाले लोगों और काम करने वाले रेलकर्मियों के स्वास्थ्य पर असर पड़ने का डर रहता है. मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए यह ट्रेन रवाना की गई है.