दिल्ली : दिल्ली सरकार डीटीसी और क्लस्टर बसों का किराया 50 फीसदी किराया कम कर दिया है. इस कदम के पीछे दिल्ली सरकार का लक्ष्य प्रदूषण को कम करने के लिए निजी वाहनों के वयाज सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है. दिल्ली सरकार की ओर से ये कटौती केवल एक महीने के लिए की गई है.
फिलहाल नॉन एसी बसों में दूरी के हिसाब किराया वसूला जाता था. इसमें 5, 10 और 15 रुपये किराया लिया जाता है. जितनी दूरी उतना किराया. वहीं एसी बसों में 10 से लेकर 25 रुपये तक किराया देना होता है. लेकिन जनवरी में इन बसों में सिर्फ 5 और 10 रुपये ही किराया देना होगा. वहीं नॉन एसी और एसी बसों के डेली पास एक महीने तक 20 रुपये में मिलेंगे.
दिल्ली सरकार के मुताबिक ऐसा प्रदूषण की समस्या से लड़ने के लिए किया जा रहा है. राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए सरकार ने बसों के किराए में कटौती की है. बस का नया किराया डीटीसी और क्लस्टर दोनों बसों पर लागू होगा. पेरिस में प्रदूषण कम करने के मद्देनजर वहां हाल ही में सार्वजनिक परिवहन को पूरी तरह से मुफ्त कर दिया गया है.