नई दिल्लीः देश को कैशलेस बनाने की पहल संसद भवन से शुरू होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन की कैंटीन पर सेल काउंटर स्वाइप मशीन लगाने को कहा है। मोदी को शिकायत मिली थी कि संसद की कैंटीन में ही स्वाइप मशीन की सुविधा नहीं है, जहां बिना कैश के कोई सामान नहीं मिलता। ऐसे में पूरे देश में गलत संदेश जा रहा है।
राजबब्बर ने कहाड-ड्राइवर से लेने पड़े सौ रुपये
कांग्रेस सांसद राज बब्बर ने सबसे पहले संसद की कैंटीन के कैशलेस न होने पर सवाल उठाया था। कहा था कि उन्हें संसद की कैंटीन से चाय पीने के लिए अपने ड्राइवर से सौ रुपये लेने पड़े। जब पीएम मोदी के कानों में यह बात पड़ी तो उन्होंने संसद की कैंटीन को कैशलेस करने का निर्देश दिया। बताया जा रहा है कि कैंटीन और सेल काउंटर के लिए स्वाइप मशीन का आर्डर दे दिया गया है।