नई दिल्ली: फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक के लगभग 637 करोड़ की कीमत के शेयर बेच दिए हैं। दरसल मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिंसिला चान ने बेटी के जन्म पर दान करने की घोषणा की थी फोर्ब्स की शनिवार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चान जुकरबर्ग फाउंडेशन तथा सीजेडआई होल्डिंग्स एलएलसी ने अमेरिकी शेयर बाजार को यह जानकारी दी की उन्होंने 9.5 करोड़ डॉलर की कीमत के लगभग 767,905 शेयरों को बेच दिया है।
पिछले साल किया था वादा
पिछले साल दिसंबर में जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान ने बेटी मैक्सिमा चान जुकरबर्ग के जन्म पर अपने 99% शेयर को दान करने का एलान किया था। अब उन्होंने ये करके अपना वादा पूरा किया है. इससे मिलने वाली रकम का इस्तेमाल ह्यूमन पोटेंशियल को बढ़ाने और चिल्ड्रेन इक्वैलिटी को प्रमोट करने में किया जाएगा।
कर देंगे 106 देशों की जीडीपी के बराबर रकम डोनेट
न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, फेसबुक की टोटल नेट वर्थ 303 अरब डॉलर यानी 19 लाख करोड़ रुपए है। जुकरबर्ग के पास 54% शेयर हैं। इनमें से वे 99% शेयर डोनेट करेंगे। इस 99 फीसदी शेयर के मायने हैं 45 अरब डॉलर। भारतीय रुपये में रकम 2.85 लाख करोड़ है। जुकरबर्ग अपने शेयर का उतना हिस्सा डोनेट करेंगे जितना दुनिया के 106 देशों की जीडीपी भी नहीं है। आईएमएफ वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक के मुताबिक, दुनिया के 106 देशों की जीडीपी 45 अरब डॉलर से कम है।