नई दिल्ली : देश में मनाये जा रहे 68वें गणतंत्र दिवस पर आज परेड में कई चीजें पहली बार देखने को मिलेंगी. यूएई की आर्मी पहली बार परेड में हिस्सा लेगी तो वहीं फ्लाई पास्ट में स्वदेशी विमान तेजस करतब दिखाएंगा. इतना ही नहीं देसी तोप धनुष भी परेड के आकर्षण का केंद्र बनेगी.
यूएई के सैनिक
पहली बार भारत की गणतंत्र दिवस परेड में यूएई के सैनिक मार्च करते दिखेंगे. यूएई हमारा मेहमान है. इसलिए उसे ही परेड की अगुवाई का मौका मिलेगा. विदेशी सैनिकों के मार्च पास्ट को पिछले साल ही शुरू किया गया है. जब फ्रांस के सैनिक राजपथ पर दिखे थे.
एनएसजी कमांडो
अब तक गणतंत्र दिवस की सुरक्षा संभालने वाले नेशनल सिक्युरिटी गार्ड्स इस बार पहली बार परेड में भी हिस्सा लेंगे. एनएसजी का काम आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन चलाना और वीवीआईपी लोगों को सुरक्षा देना है
स्वदेशी लड़ाकू विमान ‘तेजस‘
देश में बने लड़ाकू जहाज तेजस के परेड में शामिल होने का ये पहला मौका है. इससे पहले देसी विमान के रूप में मारुत फ्लाई पास्ट करता था, लेकिन वो 25 साल पहले ही रिटायर हो चुका है. हवा से हवा और हवा से जमीन पर मिसाइलें दागने में सक्षम तेजस 50 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है. यही नहीं स्वदेशी बेड़े में एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव और रूद्र भी शामिल होंगे.
एयरबॉर्न अर्ली वार्निंग
परेड में पहली बार एयरबॉर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम का प्रदर्शन किया जाएगा, जो दुश्मन की हर खबर बहुत तेजी से देता है. ये तकनीक दुनिया में सिर्फ पांच देशों के पास है
स्वदेशी धनुष तोप
देसी बोफोर्स कहलाने वाली धनुष तोप भी परेड का हिस्सा होगी. आठ मीटर बैरलवाली ये तोप बोफोर्स से भी ज्यादा यानी, 38 किलोमीटर तक मार कर सकती है.
डिजीटल पेमेंट के फायदे
सूचना तकनीक मंत्रालय के मुताबिक, इस बार परेड की झांकी में नोटबंदी और डिजीटल पेमेंट के फायदे भी बताए जा सकते हैं. इसी तरह भीम एप और यूपीआई के जरिए कैशलेस ट्रांजैक्शन का मैसेज भी दिया जा सकता है.
नेशनल हाउसिंग बैंक
नेशनल हाउसिंग बैंक की झांकी परेड में पहली बार शामिल की गई है.
खादी इंडिया
इसी तरह लघु और मध्यम उद्योग विभाग की झांकी की थीम खादी इंडिया है.
जीएसटी के बारे में बताया जाएगा
इसी तरह केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड की झांकी में जीएसटी के बारे में बताया जाएगा. जीएसटी को आजादी के बाद सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म बताया गया है. फिलहाल बदलते भारत की तस्वीर भी पहली बार राजपथ पर दिखेगी.