shabd-logo

वेश्या का भाई--भाग(१)

12 नवम्बर 2021

53 बार देखा गया 53

वेश्या या तवायफ़ एक ऐसा शब्द है जिसे सुनने के नाम मात्र से ही घृणा होने लगती है,सभ्य समाज के लोंग इस शब्द को और ये शब्द जिससे जुड़ा है उसे अभद्र मानते हैं लेकिन कभी किसी ने ये सोचा है कि जो वेश्या बनती है वो स्वयं नहीं बनती ,बनाई जाती है और हमारा ये सभ्य समाज ही उसे ये कार्य करने पर विवश करता है,
    वो वेश्या भी एक साधारण जीवन जीने की इच्छा रखती है,वो भी अपने लिए सम्मान चाहती है,वो भी चाहती है कि उसका एक परिवार हो जिसका वो ध्यान रखें,परन्तु उसकी भावनाओं को कभी कोई नहीं समझता,उसका परिचय केवल अश्लिलता एवं अभद्रतापूर्ण ही दिया जाता है, समाज सदैव उसे कुदृष्टि से ही देखता है,
         उसका रूप-यौवन,गायन एवं नृत्य  की प्रशंसा केवल रात्रि में होती है,जो पुरूष उसके पास जाता है लेकिन उस पुरूष को अपने घर की बहु-बेटियों का उस गली मुहल्ले से गुजरना भी गँवारा नहीं होता,वें स्त्रियाँ नहीं होतीं बल्कि पुरूष के मनोरंजन ,खेलने और रात बिताने का सामान होतीं हैं,जब जी भर गया तो नया खिलौना लेलो।।
    कोई भी लड़की वेश्यावृत्ति में अपनी मर्जी से नहीं उतरती,उसे मजबूर किया जाता है यहाँ उतरने के लिए,ऐसी ही एक कहानी है कुशमा की जिसे हालातों ने एक वेश्या बनने पर मजबूर कर दिया जिसका नाम बाद में केशर बाई रखा गया और फिर उसका बिछड़ा हुआ भाई किस तरह उसे इस वेश्यावृत्ति के दलदल से निकालता है,ये अभागी उसी कुशमा की कहानी है....
   कहानी शुरू होती है कहानी के मध्य भाग से तब बिट्रिश राज्य था,भारत गुलाम था और आएं दिन स्वतंत्रतासेनानी अपने देश को बचाने के लिए कुछ ना कुछ करते रहते थे और अंग्रेजों को ये कतई गवारा नहीं था,आए दिन आन्दोलन हो रहे थे।।
     और वहीं शहर का बहुत ही मशहूर कोठा था ,जहाँ बेहतरीन से बेहतरीन हसींन और नाजनी़न वेश्याएं थी,उस कोठे की मालकिन का नाम गुलनार ख़ाला था,गुलनार एक जम़ाने में किसी गाँव के बूढ़े जमींदार की रखैल हुआ करतीं थीं,उसे जमींदार ने दिलासा दिया था कि वो उससे शादी करेगा।।
       लेकिन जमींदार के पास औरतों की कोई कमी नहीं थी,वो तो गुलनार को झूठे दिलासे दिया करता था,इस बात से गुलनार जमींदार से काफ़ी ख़फ़ा हो गई ,फिर गुलनार ने जमींदार के बड़े से मौहब्बत का नाटक रचाया वो इस नाटक में कामयाब भी हुई ,जमींदार का बेटा गुलनार को दिल-ओ-जान से चाहने लगा चूँकि जमींदार बहुत ही बड़ी जमीन-जायदाद का मालिक था इसलिए गुलनार ने एक साज़िश रची।।
    उसने जमींदार के बेटे के कान भरें कि अगर तुम अपने वालिद का खू़न का कर दो तो तुम इतनी बड़ी जमीन जायदाद के मालिक बन जाओगे और फिर हम तुम शादी भी कर सकते हैं क्योंकि जब तक तुम्हारे वालिद जिन्दा रहेगें तो हमारी शादी हर्गिज़ नहीं होने देगें।
    तो फिर एक रात जमींदार के बेटे ने अपने पिता का कत्ल करवा दिया,गुलनार ने जमींदार के बेटे से शादी कर ली दोनों कुछ दिन खुशी खुशी रहें लेकिन फिर जमींदार के बेटे का गुलनार से मन भर गया और वो उसे कलकत्ता घुमाने के बहाने ले गया और रात को उसी होटल में उसे सोता हुआ छोड़ आया जहाँ वें ठहरें थे,
     जब गुलनार को इस बात का पता चला तो उसके पैरों तलें जमीन खिसक गई क्योंकि उसके पास सिवाय अपने तन के फूटी कौड़ी भी नहीं थी,होटल का किराया बसूलने के लिए होटल के मालिक ने उसके साथ बदसलूकी करनी चाही तो उसने वहाँ रखें फूलदान से उसके सिर को लहुलुहान कर दिया और वहाँ से भाग आई लेकिन फिर उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया,होटल के मालिक ने उसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी थी,बिट्रिश शासन था तो गुलनार पर सख्त कार्यवाही हुई और उसे पकड़कर जेल भेज दिया गया।।
         जब कुछ महीनों बाद वो जेल से निकली तो उसके पास ना रहने का ठिकाना था और ना खाने का ,भूखी-प्यासी दर-दर भटकने लगी और एक रात बेहोश़ होकर वो सड़क पर गिर पड़ी,जब उसे होश़ आया तो  वो एक कोठे में थीं,तब से आज तक वो इसी कोठे में हैं,बस उसके ओहदे में थोड़ा इज़ाफ़ा हुआ है कि अब वो तवायफों की मालकिन है,लेकिन उसने बाद में उस जमींदार के बेटे को भी मरवा दिया था।।
    
तो उसी गुलनार के कोठे में दो तवायफें बैठकर बात कर रहीं हैं.....
क्यों री! केशर ! क्या हुआ तुझे? ऐसे चेहरा लटकाकर क्यों बैठी है? शकीला ने पूछा।।
अब क्या बताऊँ तुझे? मत पूछ,केशर बोली।।
क्यों? ऐसा भी क्या है जो ना पूछूँ? शकीला बोली।।
पता है कल रात ऐसा ख़रीददार आया था कि मुझे देखकर उसके चेहरे पर पसीना छलक आया,केशर बोली।।
माना कि तू बड़ी खूबसूरत है,हूर लगती है लेकिन तुझे देखकर तो मुस्कुराहट आनी चाहिए थी ना कि पसीना,शकीला बोली।।
हाँ! रे! वही तो सोच रही हूँ रात से,फिर उसने मुझे हाथ भी नहीं लगाया और ऐसे ही मुफ्त के दाम देकर चला गया,केशर बोली।।
बड़े ताज्जुब़ वाली बात है,तुझ जैसी मक्खन-मलाई को जो हाथ भी ना लगाएं,तो वो त़ो बड़ा नाशुक्रा होगा,शकीला बोली।।
वही तो सोच रही थी रातभर से,केशर बोली
अपने अदाओं से तूने उसे मदहोश करने की कोशिश नहीं की,शकीला ने पूछा।।
की थी शकीला,बहुत कोशिश की थी,लेकिन कमबख़्त पिघला ही नहीं,केशर बोली।।
तो कोई और ही मिट्टी का बना होगा,शकीला बोली।।
मुझे भी यही लगता है,केशर बोली।।
ये तो काफ़ी पत्थर दिल निकला,शकीला बोली।।
हाँ! री! आज तक कोई भी ऐसा ना आया केशर की चौखट पर जो दोबारा आने पर मजबूर ना हुआ हो,केशर बोली।।
हाँ! री! जाने दे,ज्यादा सोंच मत,कभी कभी भूल से शरीफ़ लोंग भी आ जाते हैं कोठे पर,भूले-भटके से,शकीला बोली।।
शायद सही कहती है तू,केशर बोली।।
तो चल अब मैं चलती हूँ,खा पीकर थोड़ी देर सो लेती हूँ क्या पता रात को कितनों को झेलना पड़ जाएं?शकीला बोली।।
हाँ! तू जा मैं भी जाती हूँ ,कुछ कपड़े पड़े हैं धोने को धो लेती हूँ और गुलनार ख़ाला ने भी मुझे बुलाया था,उनसे जाकर पूछती हूँ कि क्या बात है? केशर बोली।।
ठीक है तू जा उनके पास ,शकीला बोली।।
और फिर केशर ,गुलनार के सामने हाजिर हुई और उससे पूछा...
आपने मुझे याद किया ख़ालाजान!
हाँ! आइए! तश़रीफ़ रखिए और हमारी बात को ध्यान से सुनिएगा,गुलनार बोली।।
जी! खालाजान! केशर बोली।।
आज नवाबसाहब की हवेली में महफिल सँजी है और आपको वहाँ एक मुजरा पेश करना होगा,बहुत ही रईस हैं नवाबसाहब,अगर उनका दिल खुश हो गया तो नज़राने के तौर ना जाने आपको कौन सी बेसकीमती चीज तोहफे में दे दें।। ,गुलनार बोली।।
जी! खाला! मैं पुरजोर कोशिश करूँगीं,केशर बोली।।
ख्याल रहें वहाँ और भी रईसजादे आऐगें,आपको सब पर अपनी निगाहों के तीर चलाने होगें,गुलनार बोली।।
जी! मैं ख्याल रखूँगी,केशर बोली।।
हमें आपसे यही उम्मीद थी,तो जाइए फिर रात के पहनने के लिए लिब़ास चुन लीजिए और एक बार हमें जरूर दिखला जाइएगा,गुलनार बोली।।
जी! खाला! और इतना कहकर केशर वहाँ से चली गई और रात की तैयारी करने लगी.....
 
      रात हुई जब तैयार होकर केशर अपने कमरें से निकली तो सबकी निगाहें उस पर टिक गईं,गुलनार उसे देखकर बोली.....
तौबा...महताब़ लग रहीं हैं आप,अब जाइए देर ना कीजिए,कब से नवाबसाहब ने पालकी भेजकर रखीं है,बाहर खड़ी है,आराम से जाइए,मैं बब्बन और जग्गू को भी आपके पीछे भेज रही हूँ आपकी हिफ़ाजत के लिए।।
जी! खालाजान!केशर बोली।।
और केशर बाई पालकी में बैठकर नवाबसाहब की हवेली को रवाना हो गई.....

क्रमशः.....
सरोज वर्मा....



 


Anita Singh

Anita Singh

सुन्दर

26 दिसम्बर 2021

रेखा रानी शर्मा

रेखा रानी शर्मा

शुरुआत अच्छी है 😊

22 दिसम्बर 2021

Jyoti

Jyoti

बढ़िया

11 दिसम्बर 2021

21
रचनाएँ
वेश्या का भाई
5.0
एक ऐसे भाई की कहानी जो अपनी बहन को वेश्यालय से छुड़ाने का प्रयास करता है और उसमें सफल भी होता है।।
1

वेश्या का भाई--भाग(१)

12 नवम्बर 2021
9
2
3

<div align="left"><p dir="ltr"><b>वेश्या</b><b> या</b><b> </b><b>तवायफ़</b> एक ऐसा शब्द है जिसे सुनने

2

वेश्या का भाई--भाग(२)

12 नवम्बर 2021
3
2
3

<div align="left"><p dir="ltr">कुछ वक्त के बाद केशर बाई की पालकी नवाबसाहब की हवेली के सामने जाकर रूक

3

वेश्या का भाई--भाग(३)

12 नवम्बर 2021
4
3
3

<div align="left"><p dir="ltr">केशरबाई मुज़रा करते हुए बहुत थक चुकी थी इसलिए वो रातभर बिना करवट बदले

4

वेश्या का भाई--भाग(४)

12 नवम्बर 2021
3
2
3

<div><div align="left"><p dir="ltr">इन्द्रलेखा मजबूर थी या कि उसमें हिम्मत ना थी सही को सही या गलत क

5

वेश्या का भाई--भाग(५)

12 नवम्बर 2021
4
2
3

<div align="left"><p dir="ltr">इन्द्रलेखा भीतर जाकर भगवान के मंदिर के सामने खड़ी होकर फूट फूटकर रो पड़

6

वेश्या का भाई--भाग(६)

12 नवम्बर 2021
3
2
3

<div align="left"><p dir="ltr">इन्द्रलेखा और कुशमा इस बात से बेख़बर थी कि उनके पीछे जमींदार गजेन्द्र

7

वेश्या का भाई--भाग(७)

12 नवम्बर 2021
3
2
3

<div align="left"><p dir="ltr">केशर नहाकर आई तो शकीला उसके और अपने लिए खाना परोस लाई,दोनों ने मिलकर

8

वेश्या का भाई--भाग(८)

12 नवम्बर 2021
3
2
3

<div align="left"><p dir="ltr">ताँगा रूका, दोनों ताँगेँ से उतरीं फिर केशर ने ताँगेवाले को पैसे दिए औ

9

वेश्या का भाई--भाग(९)

12 नवम्बर 2021
3
2
3

<div align="left"><p dir="ltr">मंगल के जाने के बाद फ़ौरन ही शकीला,केशर के पास पहुँची,उसे देखकर केशर ब

10

वेश्या का भाई--भाग(१०)

12 नवम्बर 2021
3
2
3

<div align="left"><p dir="ltr">मंगल को परेशान सा देखकर रामजस बोला....<br> मंगल भइया! इतना परेशान क्य

11

वेश्या का भाई--भाग(११)

13 नवम्बर 2021
3
2
3

<div align="left"><p dir="ltr">मत रो मेरे भाई! अब से तू खुद को अकेला मत समझ,मैं हूँ ना ! तेरे दुःख ब

12

वेश्या का भाई--भाग(१२)

13 नवम्बर 2021
3
2
3

<div align="left"><p dir="ltr">फिर कुछ देर सोचने के बाद केशर बोली....<br> क्या कहा तुमने? तुम मंगल भ

13

वेश्या का भाई--भाग(१३)

13 नवम्बर 2021
3
2
3

<div align="left"><p dir="ltr">कोठे के बाहर मंगल ,रामजस का इन्तज़ार ही कर रहा था,जब रामजस मंगल के पास

14

वेश्या का भाई--भाग(१४)

13 नवम्बर 2021
3
3
3

<div align="left"><p dir="ltr">बहु-बेग़म झरोखे पर अपने बीते हुए कल को याद करने लगी,उसके अब्बाहुजूर नि

15

वेश्या का भाई--भाग(१५)

13 नवम्बर 2021
3
2
3

<div align="left"><p dir="ltr">नवाबसाहब के जाते ही गुलनार ने केशर से पूछा...<br> क्या हुआ केशर! नवाब

16

वेश्या का भाई--भाग(१६)

13 नवम्बर 2021
3
2
3

<div align="left"><p dir="ltr">गुलनार और नवाबसाहब को ये मालूम नहीं चला कि उन दोनों की बातें परदे के

17

वेश्या का भाई--भाग(१७)

13 नवम्बर 2021
3
2
3

<div align="left"><p dir="ltr">दोनों का खाना बस खत्म ही हो चुका था कि तभी बुर्के में सल्तनत उनके पास

18

वेश्या का भाई--भाग(१८)

13 नवम्बर 2021
3
2
3

<div align="left"><p dir="ltr">घायल लठैत की बात सुनकर गुलनार बोली...<br> जाने दीजिए उन्हें,जी लेने द

19

वेश्या का भाई--भाग(१९)

13 नवम्बर 2021
3
2
3

<div align="left"><p dir="ltr">सबको दवाखाने से लौटते-लौटते दोपहर हो चुकी थी,सबके मन में हलचल भी मची

20

वेश्या का भाई--भाग(२०)

13 नवम्बर 2021
3
2
3

<div align="left"><p dir="ltr">माई की कहानी सुनकर सबका मन द्रवित हो आया और तब रामजस बोला....<br> तो

21

वेश्या का भाई--(अन्तिम भाग)

13 नवम्बर 2021
4
2
3

<div align="left"><p dir="ltr">जब रामजस चुप हो गया तो कुशमा ने उससे कहा...<br> तुम चुप क्यों हो गए?<

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए