दिल्ली : यूपी के एटा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां स्कूल बस और ट्रक की टक्कर में 25 बच्चों की मौत और बांकी बच्चों के घायल होने की खबर है. बस में 50 से ज्यादा बच्चे सवार थे. हादसा अलीगंज रोड पर हुआ.
बताया जा रहा है कि बस और ट्रक की आमने सामने की टक्कर में ऐसा हुआ. स्कूल बच्चे जेएस पब्लिक स्कूल के थे. हादसा का कारण कोहरा बताया जा रहा है. पहले 15 बच्चों की मौत की खबर आई थी लेकिन यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत सिंह ने 25 बच्चों की मौत की पुष्टि की.
आदेश के बावजूद खुला रखा गया था स्कूल
इस हादसे में स्कूल की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. कि प्रशासन ने 20 तारीख तक सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिए हैं इसे बावजूद स्कूल खुला था. प्रदेश के डीजीपी जावीद अहमद ने हादसे को लेकर किया ट्वीट कर दुख जताया है और हादसे के दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई के दिए निर्देश दिए हैं. है.
क्यों हुआ हादसा?
बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण स्कूल बस के ड्राइवर को ट्रक नहीं दिखी. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत सिंह चौधरी ने कहा लो-विजिबिलिटी के चलते ये हादसा हुआ है.