दिल्ली : चेन्नई मे उतरने जा रही एक फ्लाइट मे बड़ा हादसा टल गया. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार चेन्नई में एक विमान के लैंडिग के वक्त आग लग गई बताया जा रहा है सैमसंग नोट 2 से धुंआ निकलने लगा और आग लग गई. हादसा चेन्नई एयरपोर्ट पर हुआ है.
विमान इंडिगो का है. यह विमान सिंगापुर से चेन्नई आया था. विमान के लैंड करते वक्त बैग में रखा हुआ सैमसंग नोट 2 से धुंआ निकलने लगा. हालांकि क्रू की समझदारी से बड़ा हादसा टल गया और अग्निशामक यंत्र से आग पर काबू पा लिया गया. उसके बाद फोन को पानी से भरे बेसिन में डाल दिया गया. इसके बाद विमान ने चेन्नई एयरपोर्ट पर सामान्य लैंडिंग की और सभी यात्रियों को सामान्य प्रक्रिया से डिपार्ट किया गया.
गौरतलब है कि इस महीने 9 सितंबर को अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बाद भारत ने भी इसको लेकर चेतावनी जारी की थी. DGCA की ओर से कहा गया है कि यात्री यात्रा के दौरान सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 का प्रयोग न करें. हालांकि अभी तक जो चेतावनियां जारी हुई हैं वो सैमसंग नोट 7 को लेकर जारी हुई थी.