नई दिल्ली: भाजपा के स्टार कैंपेनर विनय कटियार के प्रियंका गांधी पर बेतुका बोल से उपजा विवाद अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि बीजेपी के ही एक अन्य नेता ने फिर विवादित बयान दे डाला. बीजेपी के पूर्व सांसद और गाजीपुर की सैदपुर विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी विद्यासागर सोनकर ने प्रियंका गाँधी को दफ़्तर में पड़ी पुरानी फाईल बता दिया. उन्होनें कहा कि काम खत्म होने के बाद फिर फाईल को दफ्तर भेज दिया जाता है
चुनाव खत्म और प्रियंका गायब
प्रदेश बीजेपी के महामंत्री और गाजीपुर की सैदपुर सीट से 1996 से सांसद रहे सोनकर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जब चुनाव आता है, तब कांग्रेस वाले प्रियंका गांधी को धो-पोंछ कर बाहर निकाल देते हैं और फिर जब चुनाव खत्म हो जाता है, तो उनको दाखिल दफ्तर कर देते हैं.
राहुल-अखिलेश पर साधा निशाना
यूपी चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर सोनकर ने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव एक-दूसरे को पसंद नहीं करते, लेकिन फिर भी राहुल गांधी अखिलेश यादव की गोद में बैठ गए हैं.
मायावती पर वार
सोनकर ने मायावती पर भी कहा कि, 'पिछली बार चुनावों में मायावती ने नारा दिया था 'चढ़ गुंडों की छाती पर, बटन दबाओ हाथी पर'... अब मायावती जी का नारा है, 'गुंडे चढ़ गए हाथी पर, गोली मारेंगे छाती पर'.
कटियार भी दे चुके विवादित विवादित बयान
प्रियंका गांधी को लेकर इससे पहले भी बीजेपी नेता कटियार के बयान को लेकर विवाद हुआ था. कटियार ने कहा था, 'प्रियंका गांधी सुंदर महिला हैं. अच्छा हैं वे प्रचार करें, बहुत दिनों से निकली नहीं हैं, लेकिन उनसे ज्यादा सुंदर महिलाएं तो बीजेपी में हैं, जिन्हें हम लगा देंगे.' उन्होंने कहा, 'जितना प्रियंका को खूबसूरत बताया जाता है, वो उतनी खूबसूरत नहीं हैं. हमारे यहां स्मृति ईरानी हैं जो जहां जाती हैं वहां भीड़ लग जाती है.''