shabd-logo

गमन गीत

14 मार्च 2022

32 बार देखा गया 32

भैया छोटू चले शहर रहने नए किराए घर

वहाँ करेंगे खूब पढ़ाई गांव से होगी शहर चढ़ाई

भैया अब ना घर आएंगे वहीं बनाएंगे खाएंगे 

मम्मी का है गजब तमाशा सुबह शाम बस आशा झांसा

चावल दाल वही तरकारी छोड़ेंगे शाला सरकारी

सुबह नाश्ता पोहा मैगी शाला होगी कॉन्वेंट मैरी

वहाँ सड़क भी चौडी होगी जेब मे अपने कौड़ी होगी

चौराहे पर बत्ती होगी गुल्ल कभी न बत्ती होगी

होगा न मेले का रोना मेला सा होगा हर कोना

सुबह में उठना जल्दी सोना टूटी से फिर खूब नहाना 

वीम बार से धुलेंगे बर्तन नही राख का कोई अरचन

अब न हम दातून करेंगे मंजन खूब बबूल करेंगे

सायकल से स्कूल चलेंगे  शाम को थोड़ी सैर करेंगे

गांव के छोड़ो संजू मंजू सैम सोम से दोस्त बनेंगे

कभी कभी जो घर आएँगे सभी देखने घर आएंगे

ठाट बाट से बात करेंगे बोली शहर की बोलेंगे

कहेगी मम्मी कोई कष्ट तो राज कोई न खोलेंगे

आना जाना लगा रहेगा ऐसे ही माहौल बनेगा

भैया भले भाव मे बहना छोटू तो बस शहर रहेगा

भैया बोले वाह रे छोटू छोटू बोले भैया भैया

दोनो भाई पहुच सहर में खूब करेंगे त त थैया।।

2
रचनाएँ
छोटू , भैया
0.0
यह कविता गांव से शहर जाकर पढ़ने वाले बच्चों के उत्साह उत्पात और उत्थान को देखते हुए मनोरंजक परिदृश्य में लिखी गई है। कही कुछ यथार्थ बाते भी है फिर भी मैं कोई संदेश देने का दावा नहीं करता हूं। जो भी किसी कस्बे या शहर जाकर पढ़े बढ़े वो पढ़े और संबद्ध होता दिखे तो सूचित करे।

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए