लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस के गठबंधन को राहुल गांधी ने गंगा-जमुना के मिलन जैसा करार दिया है। राहुल ने गठबंधन के बाद पहली बार लखनऊ के होटल ताज में अखिलेश के साथ साझा प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान राहुल और अखिलेश ने कहा कि यह गठबंधन सांप्रदायिक राजनीति करने वाले दल के जवाब में खड़ा हुआ है। इस दौरान राहुल और अखिलेश ने अपनी दोस्ती का इजहार भी किया। कहा कि उनके पोलिटिकल ही नहीं पर्सनल रिलेशन भी हैं, अब मौका इस रिश्ते को विस्तार देने का है।
अखिलेश ने कहा-तीन सौ सीटें जीतेंगे
सपा मुखिया व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यह गठबंधन पीपुल अलायंस हैं। यानी जनता का गठबंधन है। हम दोनों दल मिलकर यूपी में तीन सौ से ज्यादा सीटें जीतेंगे। अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने अच्छे दिन के ख्वाब दिखाए थे। मगर हमने सर्दी, गर्मी और बरसात देख लिए मगर अच्छे दिन तो कहीं नजर नहीं आ रहे। इसलिए यह गठबंधन यूपी के कल्याण के लिए बना है।
सपा-कांग्रेस की विचारधारा में समानता
राहुल गांधी ने कहा कि गठबंधन का मकसद यूपी को अपने को मजबूत करना है। हम युवाओं को एक रास्ता देना चाहते हैं। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की आइडियोलॉजी में सिमिलरिटी है। इसी सिमिलरिटी पर चुनाव लड़ रहे हैं। हम भाजपा और आरएसएस के विरोध, गुस्से, बांटने की राजनीति, कंपनी को हिंदुस्तान का धन देने की राजनीति का विरोध करने उतरे हैं।