नई दिल्ली: दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहा जाने वाला भारत आज पूरे तरीके से जश्न में डूबा है. आज ही के दिन भारत में संविधान के ज़रिये जनता का राज लागू हुआ. गणतंत्र दिवस के रंग देश की रग-रग से तो जाहिर हो ही रहे हैं, दुनिया की सबसे ऊंची इमारत भी बीती शाम तिरंगे में रंगी नज़र आई. दुबई में बुर्ज खलीफा को हिंदुस्तान के झंडे में रंगकर भारत के लोकतंत्र का मान बढ़ाया गया. यूईए के साथ बढ़ते रिश्तों की मिसाल सिर्फ यही नहीं है. भारत के तीसरे सबसे बड़े कारोबारी साझेदार देश अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद इस बार गणतंत्र दिवस परेड में चीफ गेस्ट हैं.
रेत की कलाकृतियों के लिए मशहूर सुदर्शन पटनायक ने भी अपने अंदाज में देश को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है.
मुंबई में ही ऐतिहासिक छत्रपति शिवाजी टर्मिनल में भी कुछ ऐसा ही नजारा रहा. ये रेलवे स्टेशन 26/11 के हमलों का जख्म झेल चुका है.
आम इंसान ही जनतंत्र की असली ताकत हैं. लिहाजा रिपब्लिक डे पर आम सड़कों पर भी तिरंगे की धूम है. बाजार हों या शॉपिंग मॉल, देशभक्ति के रंग आप हर कहीं देख सकते हैं.
हालांकि देश के दुश्मन की टेढ़ी नजर ऐसे मौकों पर हमेशा रहती है. किसी भी आतंकी खतरे से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं.
इधर, देश में भी नजारा कुछ ऐसा ही दिखा. आप तस्वीर में देख सकते हैं इस मौके पर भारतीय परचम के रंगों ने किस तरह अर्थव्यवस्था के नर्व सेंटर यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की शान बढ़ाई.