मुंबई। 10 मई को हुआ जस्टिन बीबर का कॉन्सर्ट काफी अच्छा रहा। लोगों के ऊपर बीबर का जादू सर चढ़कर बोला। वहीं, इस कॉन्सर्ट की वजह से महाराष्ट्र सरकार को भी करोड़ों का फायदा हुआ है।
10 मई को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए इस कॉन्सर्ट में करीब 50 हजार लोग पहुंचे थे। कॉन्सर्ट का सबसे महंगा टिकट 76 हजार का था। इस इवेंट के जरिए राज्य को 3.8 करोड़ का एंटरटेनमेंट टैक्स मिला है।
बीबर के शो को देखने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे थे। बीबर ने डेढ़ घंटे तक लाइव परफॉर्म किया था। हालांकि इस कॉन्सर्ट को लेकर थोड़ा बवाल भी हुआ मगर लोगों को बीबर का शो अच्छा लगा। वह पहली बार भारत आए थे।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जस्टिन को भारत की गर्मी रास नहीं आई। इसलिए उन्होंने वापस जाने का फैसला किया। उन्हें एयरपोर्ट के बाहर ही कपड़े बदलते भी देखा गया। लेकिन जस्टिन भारत से अकेले नहीं बल्कि यहां से बहुत कुछ साथ लेकर गए हैं।