नई दिल्लीः गुजरात में लावारिश टहल रही गायों को हादसे से बचाने के लिए भारतीय इंजीनियरों ने अलार्म सिस्टम विकसित किया है। जो सड़क पर गाय या किसी अन्य जानवर को देखते ही चालक को सतर्क कर देगा। इसे "रीयल टाइम ऑटोमेटिक ऑब्सटेकल डिटेक्शन एंड अलर्ट सिस्टम" का नाम दिया गया है। यह सिस्टम कैमरे की मदद से काम करता है।
चालक पहले से हो जाएगा आगाह
यह इस बात को पहचानने में सक्षम है कि सड़क पर दिख रही आकृति किसी जानवर की है या नहीं। साथ ही यह इस बात की गणना भी कर लेता है कि उसकी गतिविधि गाड़ी के लिए खतरनाक हो सकती है या नहीं। आकलन के आधार पर यह ऑडियो-विजुअल संकेत के माध्यम से चालक को आगाह कर देता है। इंडोनेशियन जर्नल ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिग एंड कंप्यूटर साइंस में प्रकाशित शोध में शोधकर्ताओं ने बताया कि इस अलार्म सिस्टम को परीक्षण के दौरान 80 फीसद तक सफल पाया गया है। अहमदाबाद स्थित गुजरात टेक्नोलॉजिकल विवि में शोध कर रहे सचिन शर्मा व धर्मेश शाह ने बताया कि कम लागत वाला यह सिस्टम काफी विश्र्वसनीय है। हालांकि अभी इसे रात में सफर के हिसाब से तैयार करने की जरूरत है।