
आगरा : यहां के बाह विधानसभा क्षेत्र में चार विधवाएं रोज घर-घर जाकर महिलाओं से यह अपील करती है. कि ‘हमारे पतियों को सरेआम जिंदा जला दिया गया था, खुलेआम हमारे पतियों को जानवरों की तरह सरिया से पिटते रहे और फिर उन पर केरोसिन उड़ेल कर उन्हें जिंदा जला डाला. किसी को वोट दे देना बहना, राजा को न देना.’
हेडलाइन 24 वेबसाइट के खबरो कि माने तो ये चारों महिलाएं एक ही परिवार की हैं. इन चारों के पतियों की हत्या हुई है. इन चारों विधवाओं का आरोप है कि इनके पतियों की हत्या राजा अरिदमन सिंह के लोगों ने कराई है. राजा अरिदमन सिंह की पत्नी पक्षालिका सिंह बाह विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.
ये चारों विधवाएं हर दिन क्षेत्र में घूम-घूम कर महिलाओं से उन्हें वोट देने की अपील कर रही हैं. इन विधवा महिलाओं का कहना है कि वे इंसाफ की खातिर वोट मांग रही हैं.
पूरा मामला कुछ इस तरह से है. आरोप है कि बाह विधानसभा के मनौना गांव निवासी सुमन, विमलेश, ललता देवी और गुनमाला के पतियों को क्षेत्र के ही एक दबंग ने मरवा डाला. इनका आरोप है कि उन दबंगों को राजा का संरक्षण है.
ललता देवी के पति शिव नारायण की जहां गोली मार कर हत्या की गई थी, वहीं गुनमाला के पति रामप्रकाश, विमलेश और सुमन के पति लक्ष्मी नारायन को टैंकर गाड़ी से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया गया.
हालांकि दोनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ है कि मौत से पहले दोनों को बड़ी ही बेरहमी से पीटा गया था. एक ही परिवार की चार-चार विधावाएं हर दिन अब क्षेत्र मे घूम-घूम कर BJP प्रत्यासी राजा के पक्ष में वोट न करने की अपील कर रही हैं.