नई दिल्ली : उद्योग मंडल एसोचैम और थॉट आर्बिटरेज ने अपने एक अध्यन में बताया है कि भारत से एक्सपोर्ट में लगातार तीसरे महीने जोरदार गिरावट आयी है। एसोचैम और थॉट आर्बिटरेज ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया है कि 2015-16 में तकरीबन 70,000 लोगों ने निर्यात में आयी गिरावट के कारण अपने रोजगार गंवाए हैं। निर्यात में आयी गिरावट से सबसे ज्यादा प्रभावित कपड़ा क्षेत्र रहा।
निर्यात में आयी इतनी बड़ी गिरावट का प्रमुख कारण वैश्विक मांग में कमी बताई जा रही है जिस कारण कुछ इकाइयों ने अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती की। रिपोर्ट में कहा गया है, 'यह चिंता की बात है, क्योंकि ज्यादातर निर्यात आधारित इकाइयां अनुबंध वाले श्रमिकों पर निर्भर हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों में ठेका रोजगार में भारी कमी निर्यात इकाइयों की खराब होती स्थिति को दर्शाता है।
अगस्त में देश का निर्यात 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21.51 अरब डॉलर रहा जो अगस्त, 2015 में 21.58 अरब डॉलर था। रिपोर्ट की माने तो लैदर इंडस्ट्री को छोड़ दें तो बाकी सभी क्षेत्रों के एक्सपोर्ट में गिरावट आयी है।