मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस गुरुवार को मैनहैट्टन में आयोजित फैशन शो में इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में दिखेंगी. पुणे के एक फैशन डिजाइन इंस्टीट्यूट की ओर से अमृता बतौर शो-स्टॉपर न्यूयॉर्क फैशन वीक में हिस्सा लेंगी.
गर्ल्स एजुकेशन को प्रमोट करेंगी अमृता
ये फैशन शो 8 सितंबर को मैनहैट्टन में होना है, जहां अमृता गर्ल्स एजुकेशन और हैंडलूम को भी प्रमोट करेंगी. अमृता इस फैशन वीक में पुणे के चेसा इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी की ओर से हिस्सा लेंगी. इस फैशन वीक में युवा डिजानर्स की डिजाइन की गई ड्रेसेज को पेश किया जाएगा.
इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में दिखेंगी अमृता
शो में अमृता इंस्टीट्यूट के बच्चों की डिजाइन की हुई इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहनेंगी. खास बात ये है कि जिन बच्चों ने ये ड्रेस तैयार की है, वे सभी बेहद गरीब तबके से आते हैं. इनमें से कुछ किसान परिवार से आते हैं और कुछ बोझ उठाने वाले परिवारों से.
पहले भी रैंप वॉक कर चुकी हैं अमृता
एक अंग्रेजी अख़बार को दिए गए इंटरव्यू में अमृता ने कहा कि इस रैंप वॉक का एक खास मकसद है. ये गर्ल्स एजुकेशनक को सपोर्ट करने के लिए है. अमृता ने कहा कि जब हम एक लड़की को शिक्षित करते हैं तो उसके साथ ही एक परिवार को भी शिक्षित करते हैं और जब परिवार शिक्षित होता है तो देश भी आगे बढ़ता है. इससे पहले अमृता रैंप वॉक कर चुकी हैं. वह डिजाइनर हेमंत त्रिवेदी के ट्राइबल आर्ट और हैंडलूम से बनी ड्रेसेज को प्रमोट करने के लिए रैंप पर उतरी थीं.