नई दिल्ली: जेट एयरवेज का विमान गोवा के एयरपोर्ट फ़िसल गया। गोवा के दाबोलिम एयरपोर्ट के रनवे पर सुबह सुबह 5 बजकर 4 मिनट पर यात्रियों से भरा विमान फ़िसल गया। विमान में 154 लोग और 7 क्रू मेंबर्स सवार थे, जिनमें से 15 को चोट आई है। जेट एयरवेज का कहना है कि हादसे के बाद सभी यात्रियों के निकाल लिया गया।
दरअसल, रनवे नं 26 पर जैसे ही जेट एयरवज की 9W2734 फ्लाइट टेक ऑफ कर रही थी तभी अचानक तकनीकी ख़राबी के कारण विमान दूसरी दिशा में 360 डिग्री तक घुम गया। घटना के बाद यात्री सदमें में है। वास्को के चिकालिम कॉटेज अस्पताल में एक यात्री ने बताया कि यात्री जब विमान से बाहर निकल रहे थे तब विमान आगे की तरफ झुक गया जिससे दहशत फैल गई और अफरा-तफरी मच गई। यह फ्लाइट मुंबई से आ रही थी। एयरवेज ने अपने बयान में कहा कि सभी घायल यात्रियों को उपचार दिया जा रहा है। इस घटना के बाद अन्य फ्लाइट्स के समय पर भी असर पड़ा है।
DGCA करेगा विमान हादसे की जांच
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. जेट एयरवेज ने बयान जारी कर कहा है कि यात्रियों को मुंबई पहुंचाने के लिए दूसरे बंदोबस्त किए जा रहे हैं. ने बयान जारी कर कहा है कि यात्रियों को मुंबई पहुंचाने के लिए दूसरे बंदोबस्त किए जा रहे हैं।