लखनऊ:अटल जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ 13 दिन बाद इस कारण से गिर गई थी की बहुमत के लिए उनके पास सिर्फ 1 वोट कम था
तब उन्होंने संसद में कहा था मेरे कांग्रेसी मित्र शायद आज मुझ पर हंसेंगे लेकिन कोई न कोई वक़्त ऐसा जरुर आएगा जब देश में बीजेपी की पताका लहराएगी ।
उत्तर से दक्षिण तक पूर्व से पश्चिम तक बीजेपी की सरकार बनेगी और इसी संसद में एक दिन बीजेपी प्रचंड बहुमत से सत्ता में आएगी ।
अटल जी के इस कथन पर कांग्रेसी सदस्यों ने खूब हंसी उड़ाई थी। सबसे काबिल नेता माने जाने वाले सीताराम येचुरी ने अटल बिहारी वाजपेयी से खा था कि अगर यह बात कोई और कहता तो मैं यह कह सकता था कि आज आप संसद में शराब पीकर आए हैं।
अटल जी ने कहा था आज आप मुझ पर चाहे जितना हंस लीजिए लेकिन आने वाला वक्त यह जरूर बताएगा कि मैं सच बोल रहा हूँ ,और अटल बिहारी वाजपेयी का वह कथन आज सच साबित हुआ !!
यह एक व्यथित अपमानित तपस्वी का श्राप था किसे देखने के लिये तत्कालीन सभी प्रमुख पात्र जीवित भी हैं !!