भदोही : समाजवादी पार्टी की सांसद और सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के तीन दिनों से जारी वाराणसी के मेगा रोड शो पर तीखा हमला किया है. भदोही में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए डिंपल यादव ने कहा, पीएम मोदी तीन दिनों तक काशी में रुके और पहला रोड शो फेल हो गया. दूसरे में मज़ा नहीं आया और तीसरा भी कुछ कर नही पाये.
मोदी पर हमला जारी रखते हुए समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक डिंपल ने कहा, मोदी अपनी नाकामियों का ठीकरा दूसरों पर फोड़ते हैं. डिंपल ने कहा हमने यूपी में 100 नं वाली पुलिस की गाड़ी का रंग काला इसलिए रखा जिससे गुजराती भाई की नजर न लगे.
आपको बता दें कि यूपी में आखिरी दौर का मतदान 8 मार्च को होना हैं. इस दौर में 40 सीटों के लिए पोलिंग होनी है जिसमें पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की 8 सीटें भी शामिल