मुंबई : गुजरात से लगे समंदर तट पर कोस्टगार्ड ने एक व्यापार ी जहाज से लगभग 1500 किलो हेरोइन बरामद की है। इंटरनेशनल मार्केट में इस ड्रग की कीमत 3500 करोड़ आंकी जा रही है। इस मामले में कोस्टगार्ड ने पानी की जहाज पर सवार सभी 8 नाविकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ख़बरों के अनुसार पकड़ा गया व्यापारी जहाज एम वी हेनरी पनामा में रजिस्टर्ड है। भारतीय तटरक्षक दल के पश्चिमी कमान के प्रवक्ता कमांडेंट एस द्विवेदी के अनुसार ''पानी का जहाज हेनरी गुजरात के अलंग ब्रेकिंग बंदरगाह पर लाया जा रहा था और उसपर 8 भारतीय नाविक सवार थे''। इस जहाज में तस्करी के लिए कबाड़ का इस्तेमाल किया गया था। इससे 3 दिन पहले जहाज में कुछ संदिग्ध सामान होने की जानकारी मिली थी। कोस्टगार्ड के कमांडो डींगी पर सवार हो कर संदिग्ध जहाज को कब्जे में ले लिया। इस दौरान जहाँ पर 1500 किलो की हिरोइन मिली।