उदयपुरः गुजरात से छह माह के लिए बदर हुए हार्दिक पटेल ने राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा है कि अमित शाह के कहने पर कटारिया ने राजस्थान पुलिस को उनका एनकाउंटर कराने के लिए इशारा किया है। उन्हें 2017 में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए वहां जाने से रोकने का प्रयास हो रहा है। पटेल ने कहा कि उनका छह माह का वनवास पूरा होने को है। ऐसे में भाजपा नेता चाहते हैं कि वह गुजरात न जा पाएं।
17 जनवरी को जाएंगे गुजरात
फिलहाल उदयपुर मौजूद पटेल आरक्षण आंदोलन के संयोजक हार्दिक पटेल 17 जनवरी को गुजरात के लिए रवाना होंगे। उससे पहले हार्दिक की ओर से कल स्थानीय पटेलों और समर्थकों के लिए भोज का आयोजन किया गया है। लेकिन उदयपुर पुलिस और नगर निगम ने सख्ती दिखाते हुए दावत स्थल की वाटिका को सील कर दिया है। हार्दिक पटेल ने कहा कि वे लोग चाहते हैं कि किसी तरह हार्दिक को खत्म कर दो, गुजरात अपने आप जीत जाओगे।