रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के खाते में उपलब्धियों की बौछार हो रही है. मोमेंटम झारखंड में साढ़े तीन लाख करोड़ का निवेस प्रस्ताव लाकर उन्होनें जहां अपनी धाक जमाई वहीं राजनीति मोर्चे पर भी वे साधे कदमों से आगे बढ़ रहे हैं. और बीजेपी के लिए लक्की साबित हो रहे हैं.
जहां-जहां प्रचार किया वहां भाजपा ने सफलता के झंड़े गाड़े
झारखंड से बाहर भई रघुवर दास का जादू सर चड़ कर बोल रहा हैं. भाजपा ने उन्हें ओड़िशा पंचायत चुनाव के प्रचार में उतारा था . यह संयोग है कि जहां- जहां उन्होनें प्रचार किया वहां भाजपा ने सफलता के झंड़े गाड़े . यहीं नहीं , भाजपा ने ओड़िशा में सत्तसीन बीजू जनता दल को भी पीछे छोड़ दिया . वे ओड़िशा पंचायत चुनवा के स्टार प्रचारक बनकर उभरे . झारखंड की सिमा से सटे मयूरभंज जिले में 56 पंचायतों के प्रत्याशियों के लिए उन्होंने प्रचार अभियान चलाया . इसमे से 49 स्थानों पर भाजपा को जीत मिली. यह पिछले चुनाव के मुकाबले बहुत ज्यादा हैं. इन तमाम जगहों पर सत्ताधारी बीजू जनता दल और कांग्रेस का दबदबा था . इस बार यहां दोनों पार्टियों को जबर्दस्त हार का सामना करना पड़ा हैं.
भाजपा ओड़िशा चुनाव में संपन्न पंचायत चुनाव में इस बार भाजपा का प्रदर्शन शानदार रहा है. वहां दलीय आधार पर पंचायत चुनाव आयोजित किया जाता हैं. इस शानदार जित के बाद भाजपा आलाकमान रघुवर दास से खुश है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने फोन कर झारखंड के मुख्यमंत्री इस बधाई दी हैं.