नई दिल्लीः लालू यादव और उनके परिवार की मुसीबतें बढ़ती जा रहीं हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसता दिया है। मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल को दिल्ली में गिरफ्तार किया है। अग्रवाल पर मीसा की कंपनी को पैसे मुहैया कराने का आरोप है।
क्या है मामला मीसी के सीए की यह गिरफ्तारी करीब 8000 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई है। इससे पहले ईडी ने लालू यादव के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी 1000 करोड़ के लैंड डील से जुड़े हैं।बता दें कि इस मामले में एसके जैन और वीके जैन की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है, दोनों अभी जेल में हैं।