नई दिल्ली : देश में भले ही फेक करेंसी और कालेधन को लेकर पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक की हो, लेकिन चोरों ने भी अपनी चोरी से जैसे बाज ना आने की कसम खा रखी है. चंद दिनों पहले आरबीआई द्वारा छापे गए नोटों की कॉपी ना करने का दावा करने वाली केंद्र सरकार के ये दावे भी अब झूठे साबित होते दिखाई दे रहे हैं कि 2000 रुपये के नकली नोट कि कॉपी नहीं की जा सकेगी.
नकली नोटों के साथ तीन धरे गए
दरअसल मोहाली पुलिस ने गुरुवार को तीन लोगों को इन्हीं 2000 रुपये की नई नोटों की नकली नोटों समेत गिरफ्तार किया है. जिसके चलते केंद्र सरकार की ओर 2000 रुपये ने नोट को लेकर किए गए तमाम दावों को झूठा साबित करते हुए तीन लोगों ने इसके भी जाली नोट तैयार कर लिए. मोहाली पुलिस ने गुरुवार को तीन लोगों को 2000 रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने 42 लाख रुपये की फेक करेंसी बरामद की
पुलिस के मुताबिक उन्हें यह सूचना मिली थी कि तीन लोग 2000 रुपये के नकली नोट लेकर जा रहे हैं. पुख्ता सूचना पर तीनों को धर दबोचा गया. उनके पास 42 लाख रुपये के 2000 रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं. 2000 रुपये के नोट को लेकर आरबीआई और केंद्र सरकार ने भी दावा किया था कि इसकी कॉपी करना आसान नहीं होगा. हालांकि नोट जारी होने के कुछ ही दिन बाद नकली नोट भी बाजार में आ गए.