IPL सीजन के 29 वें मैच में हरभजन सिंह एक बार फिर से साथी खिलाड़ी से भिड़ गए
IPL सीजन के 29 वें मैच में हरभजन सिंह एक बार फिर से साथी खिलाड़ी से भिड़ गए. पुणे में राईजिंग पुणे और मुंबई इंडियन्स के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान हरभजन सिंह की साथी खिलाड़ी अंबाती रायड़ू से जमकर भिड़ंत हो गई. खबर है कि छोटी सी बात पर शुरु हुई लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों ही खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर मैदान में अपशब्दों की बौछार लगा दी. क्या था मामला दरअसल 11वें ओवर में सौरभ शर्मा ने हरभजन की गेंद पर शॉट खेला. सीमा रेखा पर खड़े रायडू इस गेंद को रोकने में नाकाम रहे और गेंद चार रन के लिए सीमा रेखा से बाहर चली गई. फिर क्या था हरभजन सिंह को ये बात नागवार गुजरी और अपने चिर परिचित अंदाज में हरभजन ने अपशब्द कहना शुरु कर दिया. अंबाती रायडू भी हरभजन की इस हरकत से गुस्से से लाल-पीले हो गए. फिर क्या था, मैदान पर ही दोनों खिलाड़ियों के बीच रार शुरू हो गई. हरभजन ने ही शांत किया मामला हरभजन को जब खुद के सीनियर होने का ख्याल आया तो उन्होंने मामला ठंडा करने की पहल की. जिम्मेदारी को समझते हुए मामले को संभाल लिया. जब हरभजन ने पीटर का विकेट लिया तो दोनो खिलाड़ी एक साथ जश्न मनाते दिखें. मैदान पर हरभजन के गुस्से का ये कोई पहला मामला नहीं था. इससे IPL के पहले ही सीजन में हरभजन ने एस. श्रीसंत को चांटा मारा दिया था। तब श्रीसंत रो पड़े थे.
हरभजन सिंह को फिर आया गुस्सा, बॉल नहीं पकड़ी तो साथी खिलाड़ी को कहे अपशब्द