नई दिल्ली: हरियाणा के करनाल के रहने वाले राकेश ने एक मिनट में 113 Push-Ups लगाकर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया है। इससे पहले वर्ष 2015 में यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के रॉन कूपर के नाम 1 मिनट में 79 पुश-अप लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे 9 फरवरी 2016 को केरल के 45 वर्षीय डॉ. केजे जोसेफ ने 82 पुश-अप लगाकर तोड़ा था।
करनाल में गुरुवार को नई अनाज मंडी स्थित कम्युनिटी हॉल में आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पास के ही गांव जलमाणा निवासी युवक राकेश कुमार ने 1 मिनट में 113 पुश-अप लगाए। राकेश ने अपनी दोनों मुट्ठियां बंद करके जमीन पर टिकाई और फिर इससे एक के बाद एक ताबड़तोड़ 113 पुश-अप लगाते जिसने भी देखा, वही दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गया।
तोड़ दिया अपना ही रिकॉर्ड
राकेश कुमार का कहना है कि वह पिछले 4 साल से पुश-अप का अभ्यास करता आ रहा है। साथ ही वह विश्व रिकाॅर्ड को फोलो-अप कर उन्हें भी तोड़ने का प्रयास कर रहा है। सही मार्गदर्शन मिले तो सबसे बड़ा रिकॉर्ड एक दिन उसी के नाम होगा।