नई दिल्ली : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का पारा अब खट्टर सरकार पर चढ़ता हुआ नजर आ रहा है. हुड्डा के सियासी पारे के चढ़ने से उनमें इतना अधिक जोश आ गया कि उन्होंने अंबाला में बीजेपी सरकार पर हमला ही नहीं बोला बल्कि जोश में इतना अधिक आ गए कि न देखा आव और न देखा ताव गाड़ी पर चढ़कर सरकार को जमकर ललकारा.
बड़ी मशक्कत के बाद चढ़ा सके गाड़ी पर हुड्डा को
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अब अपने असली रंग में दिखने लगे हैं पूर्व सीएम कल अंबाला में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान एक गाडी पर चढ़ कर भाजपा सरकार को ललकारने लगे. हुड्डा समर्थकों ने बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें गाडी पर चढ़ाया था, जिसके बाद हुड्डा ने खट्टर सरकार पर जमकर निशाना साधा.
हुड्डा बोले- एक चपरासी नहीं भर्ती करा सकते विज
केबिनेट मंत्री अनिल विज के बारे में हुड्डा ने कहा कि विज मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन उनके कहने पर तो एक चपरासी तक भर्ती नहीं होता. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार की गाडी बिना ड्राइवर के चल रही है, जिसकी स्टेयरिंग किसी और के हाँथ में है. तो एक्सीलेटर कोई और दबा रहा है, क्लच किसी और के हाँथ में है तो ब्रेक कोई और लगा रहा है. हुड्डा ने प्रदेश सरकार से जंग का एलान किया और कहा अम्बाला से इस जंग की शुरुआत हो गई है.