नई दिल्ली: हरियाणा में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा सरकार ने कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए टेलिकॉम कंपनियों को सरकारी इमारतों पर भी टावर लगाने की इजाजत दे दी है। सरकार के इस फैसले के बाद गांवों में रहने वालो को अच्छी सेवा मिल सकेगी।
बंद नहीं होंगे टावर
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक पॉलिसी नहीं बन जाती, तबतक कोई भी टावर बंद नहीं होंगा। सरकार के इस फैसले से कई टेलिकॉम कंपनियों को राहत मिल गई है। टेलिकॉम कंपनियों समेत आम उपभोक्ताओं को राहत इस बात को लेकर भी मिल गई है कि अब सरकारी इमारतों पर भी टावर लग सकेंगे। अबतक ज्यादातर टावर प्राइवेट इमारतों पर थे लेकिन, कुछ समय पहले इसको लेकर भी पूरे देश में विवाद खड़ा हो गया था।
क्यों किया था बंद
कुछ समय पहले सरकार ने टावरो को बंद कर दिया था। विरोध करने वालों का कहना था कि टावर से रेडिएशन निकलती है जो मानवीय शरीर के लिए नुकसानदेह है। इसके चलते कई इमारतों से टावर हटा भी दिए गए। इसका असर कनेक्टिविटी पर पड़ा। अब उम्मीद है कि सरकारी इमारतों पर टावर लगाने की छूट मिलने से यह समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने यह बड़ा फैसला टेलिकॉम कंपनियों की तरफ से रखे गए सुझावों पर गौर करते हुए लिया। टेलिकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों ने बैठक में बताया कि कई स्थानीय निकायों के साथ टैक्स और फीस को लेकर गतिरोध बना हुआ है और इस कारण की जगह टावर बंद हो चुके हैं और इसका असर उपभोक्ताओं तक कनेक्टिविटी पर पड़ा है।