अल पासो : मशीनगन के बीच सोया यह व्यक्ति मैल बर्नस्टीन हैं. ये इनका बेडरुम है. यहां 200 से भी ज्यादा गन रखी गई हैं. इन्हें अमेरिका में ड्रैगन मैन के नाम से भी जाना जाता है. अल पासो में रहने वाले बर्नस्टीन अमेरिका में व्यक्तिगत तौर पर हथियारों के सबसे बड़े जखीरे के मालिक हैं. उनके पास 200 से ज्यादा मशीन गन, 3,000 समुराइ तलवारें, 80 सैन्य टैंक हैं. बर्नस्टीन के पास कुछ बम भी थें. कुछ साल पहले एक शूटिंग के दौरान बम फटने से उनकी पत्नी की मौत हो गई थी. लेकिन फिर भी बर्नस्टीन ने अपना शौक नहीं छोड़ा.
देश में गन कल्चर ने ली 30 हजार से ज्यादा की जान, ओबामा ने कानून बनाया पर असर नहीं
अमेरिका में निजी हथियारों से 30 हजार से ज्यादा मौतें हुई. इसी वर्ष स्कूलों में गोलीबारी की 64 घटनाएं हुईं. 2016 में इस पर रोक के लिए ओबामा ने लोगों के बैकग्राउंड जानने पर कानून बनाया जिसका काफी विरोध हुआ था.
शौकिया तौर पर इकठ्ठा करते हैं हथियार
बर्नस्टीनकई सालों से शौकिया तौर पर हथियार इकट्ठा करते रहे हैं. उन्होंने इन हथियारों पर 70 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम फूंक डाली है. सभी हथियार चलने लायक हैं. हर साल बड़ी संख्या में लोग इसे देखने के लिए आते हैं.