धनबाद : यहां के पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता व नीरज सिंह की हत्या के आरोप में बीजेपी विधायक संजीव सिंह सहित पांच लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है. नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा का रोते-बिलखते बुरा हाल है, इंडिया संवाद से बात करते हुए पूर्णिमा ने कहा कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी बीजेपी एमएलए पीएम मोदी की धौंस दिखा रहा है. उसे न तो यहां की पुलिस हाथ लगा रही है और न ही सत्तारुड़ पार्टी उनपर कोई कार्रवाई कर रही हैं. उन्होनें पीएम से गुहार लगाते हुए कहा साहब मुझे इंसाफ चाहिए. बता दें कि मामले में दर्ज की गई एफआईआर में बीजेपी विधायक संजीव सिंह के अलावा जैनेन्द्र सिंह, गया सिंह, महंत पांडेय और सिद्धार्थ गौतम का नाम शामिल है
राज्यसभा सांसद प्रदीप बालमूचु ने नीरज सिंह के परिवार से मिलकर इस बात का भरोसा दिलाया कि पार्टी हर कीमत पर उनके परिवार का साथ देगी. मीडिया से बात करते हुए सांसद बालमूजचु ने आरोप लगाया कि इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी सत्ताधारी पार्टी के MLA संजीव सिंह समेत पांचो की अब तक गिरफ्तारी नहीं की जा रही है. राज्य की पुलिस संजीव को बचा रही है. जबकि इस हत्याकांड को पूरी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है. कांग्रेस पार्टी इस हत्याकांड की सीबीआई से जांच की मांग कर रही हैं.
कांग्रेस नेता एहसान अहमद खान ने कहा कि पार्टी हर कीमत पर नीरज सिंह के परिवार का साथ देगी. जरुरत पड़ने पर सड़क से लेकर अदालत तक का दरवाजा खटखटा सकती हैं.
आपको बता दें यह वही परिवार है जिस पर गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म बनी. उसी परिवार के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था. उनपर एके - 47 से हमला किया गया था जिसके बाद उनकी गाड़ी में सवार नीरज सिंह समेत चार लोगों की मौत हो गई.
दूसरी ओर सीआईडी के एडीजी अजय कुमार सिंह का कहना है कि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह को मारने की साजिश दो लोगों ने मिलकर रची थी. दोनों धनबाद के ही हैं. उन दोनों की पहचान कर ली गई हैं. उन्होंने बाहर से शूटरों को बुलाकर उन्हें नीरज को मारने की सुपारी दी थी. एडीजी ने माना कि पुलिस अनुसंधान फिलहाल दर्ज कराई गई प्राथमिकी के इर्द-गिर्द ही घूम रही है. उन्होंने कहा कि दो दिनों के अंदर गिरफ्तारी भी संभव है..