नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन के घर पर बैठकर डिनर कर सकेंगे। इसमें हैरान होने की कोई जरूरत नहीं है। यह बात बिल्कुल सच है। जाने माने शेफ जेम्स शरमन ने उनके जुहू वाले बंगले प्रतीक्षा में एक पाॅप अप रेस्त्रां खोला है। 17 से 21 जनवरी के बीच आप इस बंगले में बैठकर भोजन का आनंद ले सकते हैं। हां, ऐसा करने के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे। हो सकता है आपके खाने के दौरान आपकी मुलाकात अमिताभ बच्चन से हो जाए! प्रतीक्षा में खाने का लुत्फ लेने के लिए आपको और क्या करना पड़ेगा आइए हम आपको बताते हैं।
करीब से जान पाएंगे बिग बी को
दरअसल, मुंबई में इनका पॉप अप रेस्त्रां बिग बी के जूहू वाले बंगले प्रतीक्षा में होगा। यह रेस्त्रां 17 जनवरी से 21 जनवरी के बीच तक खुला रहेगा। इस दौरान भले ही आपको बिग बी के साथ भोजन करने का मौका न मिले लेकिन उनके घर में बैठकर अमिताभ बच्चन को करीब से जानने का मौका जरूर मिल सकता है।
खर्च करने होंगे 8 हजार रुपये
शेफ जेम्स शरमन का एक ग्रुप जिसे वन स्टार हाउस पार्टी के नाम से जाना जाता है, वो अमिताभ के जुहू वाले घर प्रतीक्षा में एक पॉप अप रेस्त्रां खोला है। अमिताभ के चाहने वाले अब उनके घर जाकर खाना खा सकेंगे। ऐसा करने के लिए पहले आपको लाइन में खड़ा होना पड़ेगा। लाइन में खड़े होने वालों के लिए एक टेबल बुक किया जाएगा। प्रतीक्षा में बैठकर खाने का आनंद लेने के लिए आपको 8 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
जेम्स शरमन खोलेंगे रेस्त्रां
फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन के घर पर खाना खाना चाहते हैं तो इतने पैसे तो लोग खर्च करेंगे ही। शरमन यहां लोगों को अपने लाजवाब व्यंजन तो परोसेंगे ही, इसके साथ उनका मकसद बीस महीने में बीस देशों में घूमकर वहां के लोगों को खाना खिलाना है। शेफ जेम्स शरमन पांच शेफ के साथ मिलकर ये रेस्त्रां शुरू करेंगे। वह बीस महीने में बीस मुल्को की यात्रा करेगें। और लोगों को खाना खिलाएंगे। यह रेस्टोरेंट आगामी 17 जनवरी से 21 जनवरी के बीच तक खुला रहेग। लेकिन हां इस सुविधा का लाभ उठाकर आप बिग बी के घर जा सकेगें, मगर आपको अमिताभ से मिलने का मौका नहीं मिलेगा।