विदिशा : सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के बाद हाईवे पर शराब की दुकानों का ये हाल हो गया है कि अब शराब ऑटो में बैनर लगाकर बेचना पड़ रही है. यह नजारा विदिशा शहर का है जहां ऑटो में शराब बेची जा रही है. ऑटो में चल रही इस शराब दुकान को खुद आबकारी पुलिसकर्मी चला रहे हैं.
जी हां, विदिशा शहर के तोपपुरा , सुभाष वार्ड और बस स्टैंड के पास ऐसा हो रहा है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद हाईवे से पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित इन तीन शराब दुकानों को हटाना पड़ा. आबकारी अधिकारी के मुताबिक दो-चार दिन के लिए किसी ने अपनी जगह देने में रूचि नही दिखाई. इसलिए विभाग को ऑटो में रखकर शराब बेचनी पड़ी.
कार्रवाई की जाएगी
'हो सकता है जिसे दुकान आवंटित हुई है उसकी दुकान नहीं बन पाई हो. हालांकि सड़क पर खुले में या गाड़ी में शराब नहीं बेची जा सकती. अगर ऐसा किया जा रहा है तो कार्रवाई की जाएगी'
अरुण कोचर, आबकारी आयुक्त.