जमशेदपुर : यहां स्थित गोलमुरी इलाके के नीलडीह गोलचक्कर स्थित चार नंबर बंगलो के पास शनिवार को हुए सड़क हादसे में वीमेंस कॉलेज की छात्रा हरप्रीत कौर (20) की मौत की जानकारी उसके पिता जसपाल सिंह को दूसरे दिन भी नहीं दी गई. वे परिजनों और मिलने वाले लोगों से पूछते हैं-हरप्रीत की हालत कैसी है. परिवार वालों ने उन्हें बताया है कि बेटी भी घायल है. टिनप्लेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. टीएमएच अस्पताल के 4-ए के 31 नंबर वार्ड में भर्ती जसपाल सिंह की स्थिति में काफी सुधार है.
उधर, घायल जसपाल के घऱ में सन्नाटा पसरा है. करीबी रिश्तेदार सगे संबंधी जसपाल के घर में शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन हरप्रीत की मां बलजीत कौर को देखकर वे हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. हरप्रीत की मां घटना के दिन से रोई नहीं हैं. आंखें पथरा गई हैं. उन्हें अब भी बेटी के आने का इंतजार है. दरवाजे पर नजरें टिकी हैं. घरवाले उन्हें सांत्वना देते हुए रुलाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वे सबसे कहती हैं, मैंने हरप्रीत को अस्पताल में देखा था. वह ठीक है. जल्द घर जाएगी. इधर, हरप्रीत की मौत को लेकर उसकी फुफेरी बहन सह टिनप्लेट गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान जोगिंदर सिंह की पोती की रिंग सेरेमनी रविवार को स्थगित कर दी गई. सगाई को लेकर हरप्रीत काफी उत्साहित थी. अपने नई ड्रेस पहनकर वह सबको चौंकाने वाली थी.
खूनी वाहन की पहचान
पिता बेटी की स्कूटी को रौंदने वाले खूनी गाड़ी की पहचान हो चुकी है. ट्रेलर संख्या पीबी13पी-4005 को शनिवार की देर रात ढाई बजे टिनप्लेट कंपनी के सीआरएम गेट के बाहर पार्किंग से धर दबोचा. घटना के बाद से ही परिजन वाहन की शिनाख्त करने में जुटे थे. घटना के बाद ट्रेलर चालक नामदा बस्ती होते हुए मनीफिट बंसल कंपनी भाग गया था. यहां से वाहन लोडकर नो इंट्री खुलने के बाद वह ट्रेलर खाली करने टिनप्लेट पहुंचा. परिजनों ने चालक टिनप्लेट नानकनगर निवासी को रविवार की सुबह पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. वह अपने घर से फरार था. टिनप्लेट निवासी गुरदीप सिंह के बयान पर गोलमुरी थाना में मामला दर्ज किया गया है.
जसपाल सिंह के हाथ का होगा ऑपरेशन
दुर्घटनामें घायल जसपाल सिंह के हाथ का ऑपरेशन होना हैं उनका दायां हाथ चार जगह से फैक्चर है. परिवार वालों के मुताबिक ऐसे में ऑपरेशन करने की बात डॉक्टरों ने कही है सिर की चोट भी नाजुक नहीं है.
आज होगा पोस्टमार्टम, पिता को अस्पताल से दिलाएंगे छुट्टी
हरप्रीत कौर का पोस्टमर्टम सोमवार को किया जाएगा. उसका शव टाटा मोटर्स अस्पताल के शीतगृह में रखा गया है. परिजनों ने फैसला लिया है कि रविवार रात तक पिता को हरप्रीत की धीरे-धीरे तबियत बिगड़ने की जानकारी देंगे. उसके बाद सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद पिता को अस्पताल से छुट्टी दिलाकर अंतिम यात्रा में शामिल कराया जाएगा.