भोपाल : बैंकों से पैसे निकालने पर आज तक लगी पाबन्दी के बाद लोगों को शादियों के लिए पैसे निकालने बेहद मुश्किल हो गए। कई दिन तक लाइन में लगने के बाद भी लोगों को 2.5 लाख नही मिल पा रहे हैं। वहीँ मध्यप्रदेश के भिंड में दो आईएएस अफसरों ने शादी के लिए ऐसा रास्ता चुना जिसे एक उदाहरण के तौर पर पेश किया जा सकता है।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार एसडीएम पद पर आईएएस आशीष वशिष्ठ और आंध्र प्रदेश की आइएएस सलोनी सदाना ने भिंड एडीएम कोर्ट में शादी कर ली। आशीष और सलोनी दोनों ही वर्ष 2014 बैच के आइएएस अफसर हैं। दोनों ने अकादमी में एक साथ प्रशिक्षण लिया था और वहीँ से दोनों के दोस्ती हुई थी। इन दोनों ने शादी के खर्च के नाम पर सिर्फ कोर्ट फीस के रूप में 500 रुपए खर्च किए।
मध्य प्रदेश कैडर के आशीष वशिष्ठ पुत्र मुकेश कुमार राजस्थान के अलवर निवासी हैं और सलोनी सदाना चंडीगढ़ के जलालाबाद की रहने वाली हैं। उनका कहना है कि यह कोर्ट मैरिज नहीं, अरेंज मैरिज है। इस शादी में परिजनों के अलावा कलेक्टर इलैया राजा टी, एसपी नवनीत भसीन, सीईओ प्रवीण सिंह, एडीएम टीएन सिंह मौजूद रहे।