
नई दिल्ली : पनामा पेपर लीक में सामने आये भारतीयों पर अब इनकम टैक्स विभाग ने अपनी जाँच तेज कर दी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दुनिया लगभग 200 देशों से भारतीयों के ट्रांजक्शन की जानकारी मांगी है। सरकार ने इन लोगों के फाइनांशियल ट्रांजक्शन की जानकारी के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड सहित कुल 200 देशों को रिकवेस्ट भेजी है।
आईटी डिपार्टमेंट अब ऐसी कंपनियों से भी संपर्क कर रहा है जिनका नाम पनामा पेपर में शामिल हैं। इसके लिए सरकार डबल टैक्सेशन एवॉइडेंस एग्रीमेंट (डीटीएए), टैक्स इंफॉर्मेशन एक्सचेंज एग्रीमेंट (टीआईईए) जैसे अग्रीमेंट का इस्तेमाल कर रही है। गौरतलब है कि पनामा पेपर्स में 1977 से लेकर 2015 तक लगभग 40 वर्षों का रेकॉर्ड है। इस लीक में पनामा लीक में 500 भारतीय हस्तियों का नाम भी आया था।