नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद देश में कालेधन को पकड़ने की पूरी जिम्मेदारी इनकम टैक्स विभाग निभा रहा है। विभाग ने देशभर में बड़ी संख्या में कालाधन रखने वालों पर छापेमारी भी की है लेकिन वर्तमान में इनकम टैक्स विभाग में कितने कर्मचारी काम कर रहे हैं, इसका ब्यौरा खुद इनकम टैक्स विभाग के पास भी नही है।
मध्यप्रदेश के नीमच जिले के आरटीआई कार्यकता चन्द्र शेखर गौर ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) से जानना चाहा था कि इनकम टैक्स विभाग में कुल कितने अधिकारी व कर्मचारी कार्यरत हैं और बीते पांच वर्षों में कितनी संख्या में कर्मचारी व अधिकारी सेवानिवृत्त हुए हैं और उसके एवज में कितनी नियुक्तियां हुई हैं।
गौड़ को चार अगस्त 2016 को केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी आयकर विभाग (एचआरडी) प्रदीप ने जो जवाब भेजा उसमें कहा गया, उसमे कहा गया कि आपने जो जानकारी मांगनी चाही है वह उनके कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। गौरतलब है कि देश में आयकर विभाग में कुल 70 हजार पद है, मगर वर्तमान में लगभग 48 हजार कर्मचारी ही कार्यरत है, इस तरह 23 हजार से ज्यादा कर्मचारियों के पद रिक्त है।