गंगटो : देश के सबसे स्वच्छ राज्य के रूप में सिक्किम को चुना गया है तथा इसके सभी चार जिलों को सेनीटेशन एवं साफ सफाई में शीर्ष 10 जिलों में रखा गया है। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा जारी स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2016 रिपोर्ट के अनुसार सिक्किम को 100 में से 98.2 प्रतिशत अंक मिले हैं। यह रैकिंग स्वच्छ शौचालयों वाले घरों के प्रतिशत के आधार पर निकाली गयी है।
सिक्किम सरकार ने एक बयान में बताया कि परिवारिक या सामुदायिक शौचालयों का इस्तेमाल करने वाले और शौचालयों का इस्तेमाल करने वाले परिवारांे के आधार पर सिक्किम को सौ में सौ प्रतिशत अंक मिले हैं। सर्वेक्षण में राज्य के सारे चार जिलों को स्वच्छता के सभी पैमानों पर देश के शीर्ष 10 जिलों में रखा गया है। ग्रामीण भारत के सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले 75 जिलों का स्वच्छता के पैमाने पर आंकलन किया गया। मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार ने सभी ग्राम सभाओं से कहा है कि वह अपने एजेंडा में साफ सफाई को शीर्ष प्राथमिकता दें।