नई दिल्लीः आपको जानकर ताज्जुब होगा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की बहन जयपुर के एक गांव में रहतीं हैं। गरीबी में गुजर-बसर कर रहीं हैं। चौंकिए नहीं वह सगी नहीं बल्कि मुंह बोली बहन हैं। जयपुर के नायला गांव में रहने वालीं बहन ने कहा है कि अगर उनकी ननद हिलेरी क्लिंटन अमेरिका की राष्ट्रपति बनीं तो वह पूरे गांव का मुंह मीठा कराएंगी।
कैसे क्लिंटन परिवार का बना जयपुर से रिश्ता
दरअसल केंद्र में जब अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार थी तो वर्ष 2000 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भारत दोरे पर आए थे। इस दौरान वे जयपुर के नायला गांव गए तो वहां मोहन देवी नामक महिला को बहन मानते हुए उन्होंने राखी बंधवाईं। इसी के साथ क्लिंटन का नाता जयपुरे का नायला गांव से जुड़ गया। दो साल बाद जब क्लिंटन फिर भारत आए तो जयपुर के नायला गांव जाकर बहन से मिले। उस समय बिल क्लिंटन अपनी बेटी चेल्सी के साथ आए थे। भाई-बहन का नाता इस तरह से परवान चढ़ा कि अगले साल से मोहिनी हर बार रक्षाबंधन नजदीक आते ही अमेरिका में बिल क्लिंटन के पते पर राखी भेजने लगीं।
क्लिंटन ने गांव को जोड़वाया था इंटरनेट से, हिलेरी की जीत की दुआ कर रहा पूरा गांव
खास बात है कि जब बिल क्लिंटन ने जयपुर के नायला गांव का दो बार दौरा किया तो उन्होंने गांव के पिछड़ेपन को दूर करने की भी पहल की। उनकी पहल पर नायला ग्रामं पंचायत देश की पहली ग्राम पंचायत बनी, जिसे इंटरनेट सुविधा हासिल हुई। खास बात है कि अपने दौरे के दौरान क्लिंटन ने गांव की महिलाओं के साथ ठुमके भी लगाए थे। इस लगाव को देखते हुए अब जब बिल क्लिंटन की पत्नी व मोहिनी की भाभी हिलेरी चुनाव लड़ रहीं हैं तो पूरा गांव उनकी जीत की दुआ कर रहा है। मोहिनी का कहना है कि मुंहभोली भाभी के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर वे पूरे गांव को लड्डू खिलाएंगी।