दिल्ली : अगर आप रिलायंस जियो का सिम खरीदना चाहते हैं और लंबी लाईनो के कारण खरीद नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपके लिए ये खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है. रिलायंय अपने कस्टमर्स के लिए सिम खरीदने की इस प्रक्रिया को बेहद आसान बनाने की योजना बना रही है. जल्द ही जियो की सिम आपके पते पर होम डिलवरी की जाएंगी.
जियो सिम की बाजार में बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी इस सिम को खरीदने इसे ऑनलाइन उपलब्ध कराने की सोच रही है. हो सकता है कि ये सिम कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध हो या जल्द ही रिलायंस इसके लिए वेबसाइट लॉन्च करे.
अभी सिम के लिए रिलाइंस के आउटलेट पर लोगों को सिम लेने के लिए घंटो इंतज़ार करना पड़ रहा है और कई- कई बार चक्कर भी काटने पड़ रहे है. सुबह आउटलेट खुलने से पहले लोग उसके बाहर लाइन में लगते है लेकिन दोपहर तक भी उनका नंबर नहीं आता.
पहली बार लाइन में लगे लोगों को उनका नंबर आने पर एक टोकन देकर अगले दिन अपने दस्तावेज लेकर आने को कहा जा रहा है. एक बार घंटों तक लाइन में खड़े रहने के बाद फिर अगले दिन आकर पूरी प्रक्रिया फिर से दोहराना पड़ रहा है. ये