लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सत्ता संभालते ही संतों-महंतों को खुश करने के जूट गए हैं. कट्टर हिंदुत्व छवी वाले योगी ने अयोध्या में रामयाण संग्राहलण के लिए 25 एकड़ जमीन आवंटित किए जाने की सहमति दे दी. इस म्यूजियम का काम अगले हफ्ते से शुरु हो जाएगा. सीएम योगी ने 154 करोड़ की धनराशि को भी मंजूरी दे दी है. बता दें , रामायण म्यूजियम बीजेपी के चुनावी एजेंडे में शामिल था.
रामायण म्यूजियम का प्रपोजल केंद्र की मोदी सरकार ने 2016 में रखा था. उत्तर प्रदेश में अखिलेश सरकार की सहमति ना मिलने के कारण यह प्रोजेक्ट लटका हुआ था. योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण करने के बाद प्राथमिकता में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी और इसके लिए जमीन और धनराशि का आवंटन किया. सरकार ने ये फैसला उस वक्त लिया है जब आज ही मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर पर अहम टिप्पणी की है. मंगलवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने भी अयोध्या राम मंदिर मुद्दे पर एक बड़ी टिप्पणी है. कोर्ट ने दोनों पक्षों से आपस में मामला सुलझाने को कहा है.