नई दिल्ली/ रांची : झारखंड के तीन जवान शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में हिमस्खलन की चपेट में आने से शहीद हो गए . अग्रिम निगरानी चौकी पर तैनात यह जवान गुरुवार की देर रात चपेट में आ गए थे.
रांची के सिमना गांव निवासी 43 वर्षीय हवलदार प्रभु शायु किरके, पाकुड़ के हिरणपुर (रामनाथपुर) निवासी 34 वर्षीय लांस नायक बिहारी मरांडी और रांची के बिशाखा तंगा गांव निवासी 22 वर्षीय सिपाही कुलदीप लकड़ा के शहीद होने की सूचना झारखंड सरकार को मिली है. रक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक बटालिक सेक्टर में बीती रात हिमस्खलन हुआ था. इसमें एक अग्रिम निगरानी सैन्य चौकी बर्फीले तूफान में दब गई थी.
हिमस्खलन के समय काकसर चौकी में पांच सैन्य कर्मी मौजूद थे. दो जवानों को गत शाम को निकाल लिया गया था. दो आज सुबह बर्फ के नीचे से निकाले गए और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वह कुछ ही देर बाद वह शहीद हो गए. तीसरे लापता जवान को जब आज सुबह साढ़े आठ बजे बर्फ के नीचे से निकाला गया तो वह अचेत अवस्था में था. उसे उसी समय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वह डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हिमस्खलन की चपेट में आई चौकी में रखा सैन्य साजो सामान क्षतिग्रस्त हुआ है.
सरकार के प्रतिनिधि की ओर से शहीदों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शहीदों के शव कब और कैसे रांची आएंगे, इसकी अधिकृत सूचना अभी नहीं मिली है. उल् लेख नीय है कि इसी साल जनवरी माह के दौरान भी जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के नजदीक एक सैन्य चौकी और एक गश्ती दल हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे जिस कारण 15 सैनिकों की मौत हो गई थी.