नई दिल्ली : फेसबुक यूजर सावधान ! कहीं आपको कोई गोरी मैम ने फ्रेंड्स रिकवेस्ट तो नहीं भेजी है. उसकी रिकवेस्ट को एक्सेप्ट करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कहीं आपको अपनी सफेदी का जादू दिखाकर कालेजादू में फंसाने का जाल तो नहीं बुना जा रहा है. इसलिए सात समुंदर पार में बैठी ऐसी विदेशी महिलाओं से होशियार रहिये.
कहीं गोरा बदन देखकर आप न हो जाना लट्टू
आज हम आपको सोशल मीडिया के जरिये देश में ही नहीं बल्कि कई यूरोपियन कंटरियों से जुड़े एक ऐसे इंटरनेशनल गैंग का खुलासा कर रहे हैं, जो महिलाएं पहले अपना गोरा बदन दिखाकर लोगों को अपने प्रेम जाल में अच्छे दोस्त के नाते फंसती हैं और बाद में फिर आपको ब्लैकमेल करती हैं. दरअसल इस खेल का नेटवर्क कई यूरोपियन देशों से जुड़ा हुआ है. इसलिए आसानी से इस गैंग को अब तक पकड़ा नहीं जा सका है.
इंडिया संवाद के हाथ लगे सबूत
इस खेल के सबूत जुटाने में 'इंडिया संवाद ' को महीने भर की मशक्कत के बाद कुछ ऐसे सबूत हाथ लगे हैं, जिसके बाद इस गैंग का रहस्य खुलकर सामने आ गया है. दरअसल 26 अक्टूबर को लंदन में रहने वाली रियल स्टेट कारोबारी महिला रोज इसाबेला की fb पर एक फ्रेंड्स रिकवेस्ट आयी, जिसे एक्सेप्ट करते ही महिला बड़ी शरीफ बनकर बात करने लगी. इसके बाद चैट शुरू हुई तो कुछ अपने बारे में बताती रही और कुछ रिपोर्टर के बारे में जानती रही.
दोस्ती के जरिये कैसे दिखाए जाते हैं सपने ?
7 नवंबर को अचानक इस महिला ने रिपोर्टर को ऑन लाइन देखते हुए हेलो बोला और उसको बताया कि वह उसके देश की राजधानी दिल्ली में एक टूरिस्ट होटल और कालोनी बनाना चाहती है और वह उनको केवल जब वह आयें तो उनको असिस्ट करें. इसके बाद अचानक से महिला ने जब व्हाटस अप्प नंबर मांगा तो रिपोर्टर ने भी उसे दे दिया. एक दो बार की चैट के बाद महिला ने उसे बताया कि वह अगले हफ्ते इंडिया आ रही है और वह अपने घर का पता उसे दे. फिर क्या था रिपोर्टर का शक इस महिला पर गहरा गया. उसने अपने घर का पता देने की बजाय महिला को नंबर अपना देते हुए कहा कि जब वह दिल्ली आयें तो फोन कर लें.
डार्लिंग से लेकर ILU तक
इसके बाद तो महिला युवक को अपनी और आकर्षित करने के लिए उसे डार्लिंग से लेकर I love you तक बोलने लगी. यही नहीं जोश में अपने व्हाट्सएप्प मैसेंजर से फोन भी कर दिया. इसके बाद नखरा दिखाते हुए महिला ने रिपोर्टर को ब्लॉक मार दिया. ठीक दो दिन बाद उसने फिर से रिपोर्टर के नंबर (डीपी) को खोल दिया. इसके बाद जो हुआ वो सुनकर आप भी हैरान हो जाओगे. महिला ने रिपोर्टर से बिना पूछे अपनी टिकट लंदन से आने और जाने की सेंड कर दी.
फर्जी सबूत देकर झांसे में फंसाया जाता है युवकों को
ये टिकट लंदन से 9 बजे रात की थी और इस फ्लाइट को शुक्रवार को सुबह 11:15 बजे शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचनी थी. सवा 12 बजे इस महिला से बात करने के लिए 09867415582 नंबर से एक फोन आता है, जो कहता है की क्या लंदन से आपकी कोई फ्रेंड आने वाली थीं. वह पहुंच गयी है. उनसे बात कर लीजिये. मैं मुम्बई एयरपोर्ट से बात कर रही हूँ. उसके बाद रोज नाम की महिला बात कतई है और कहती है की वह अगली फ्लाइट से दिल्ली आ रही है. इसके बाद बात खत्म हो जाती है. लेकिन एक घंटे बाद फिर महिला से बात कराने के लिए फोन आता है और बताया जाता है कि मुंबई एयरपोर्ट से बोल रही हूं. आपकी फ्रेंड्स के साथ दिक्कत आ रही है. क्या आप 45 हजार रुपये का इनका भुगतान कर देंगे. क्योंकि ये डिमांड ड्राफ्ट लेकर आयी हैं. रिपोर्टर ने मना किया तो वह बोली लीजिये इनसे बात करिये.
अंतिम समय में शुरू होती है ब्लैकमेलिंग
इसके बाद जब रिपोर्टर ने कहा कि वह पैसे के लेनदेन मामले में उनकी कोई मदद नहीं कर सकता तो उसने कहा कि वह उसे धोखा दे रहा है, महिला ने रिपोर्टर को धमकाते हुए कहा कि वह पुलिस को उसका नंबर और नाम देने जा रही है. इसके बाद रिपोर्टर ने कहा कि उसके खिलाफ बहुत से सबूत हैं. फिलहाल इस महिला ने रिपोर्टर को एक सीधा साधा इंसान समझकर उसे अपने जाल में सोचा की फंस चुका है. लेकिन यहां तो रिपोर्टर पहले से ही सतर्क था और वह इस बड़े इंटरनेशनल गैंग का पर्दाफ़ाश करने के लिए ही बात कर रहा था.