नई दिल्ली : यूपी की जनता कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से ज्यादा उनकी खत से प्यार कर बैठी है. जिसके चलते सूबे में किसान यात्रा पर निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सभा में लोगों की भीड़ इतनी अधिक जुट रही है की कांग्रेस किसानों के लिए पर्याप्त खाटों का भी इंतजाम नहीं. बताया जाता है कि यह भीड़ राहुल के लिए नहीं बल्कि उनकी खाट लूटने के लिए जुट रही है.
फिर हुई खाट को लेकर छीना -झपटी
सूत्रों के मुताबिक सूबे के जालौन जिले में आयोजित राहुल गांधी की किसान में भीड़ इतनी अधिक हुई की कांग्रेसी कार्यकर्ता फूले नहीं समा रहे थे. लेकिन यह भीड़ राहुल के लिए नहीं बल्कि उनकी सभा के लिए मंगवाई गयी खाटों को लूटने के चक्कर में जुटी थी. बताया जाता है कि खाट सभा खत्म होते ही लोगों में खाटिया को लूटने की होड़ मच गई. इस बीच ग्रामिणों में खाट को लेने के लिए छीना-झपटी भी हुई. किसी के हाथ एक भी खाट नहीं लगी तो कोई दो-दो खाट को अपने साथ ले जाता दिखा. तो किसी को टूटी हुई खाट से संतुष्ट होना पड़ा.
खाट छोड़कर जाने के लिए अनाउंसमेंट करना पड़ा
इस दौरान पीके टीम के कार्यकर्ताओं ने कई ग्रामीणों से खाट को वापिस लिया. जिसके बाद मंच में जाकर लोगों से अनाउंसमेंट किया गया कि आप लोग खाट को लेकर न जाएं, खाट की जरुरत आगे भी पड़ेगी. दूसरी जगह कई खाट सभाएं करनी है. ये सब नजारा देखकर तो येही लगता है कि लोगों में राहुल गांधी को सुनने से ज्यादा उनकी खाट को लूटने का इंतजार हो. यह पहली बार नहीं है, जब राहुल की खाट सभा खत्म होने के बाद खाट को लूटने की होड़ मची हो. इससे पहले भी राहुल गांधी की खाट सभा में ये नजारा देखने को मिल चुका है.