नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 500 रुपये के नए नोट जारी कर दिए हैं। इन नए नोटों में कुछ बदलाव किये गए हैं। आरबीआई के अनुसार इन नोटों में किए गए कुछ बदलावों के अलावा यह पूरी पहले वाले नोटों की ही तरह हैं।
आरबीआई के मुताबिक, 500 रुपये के नोट में इनसेट में अंग्रेजी अक्षर 'E' छपा था जबकि अब जिन नोटों को आरबीआई ने जारी किया है, उनमें इनसेट में 'A' लिखा है. रिजर्व बैंक ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है. साथ ही केंद्रीय बैंक ने इस बाबत जानकारी देते हुए प्रेस रिलीज भी जारी की है।
बैंक की इस विज्ञप्ति के मुताबिक, नए छापे गए नोटों में प्रिंटिंग का वर्ष '2017' नोट के पिछले हिस्से में अंकित होगा. बाजार में चलन में नोटबंदी के ऐलान के बाद पेश किए गए 500 रुपये के नोटों के अलावा ये नोट भी चलन रहेंगे।