पटियाला : जहाँ एक तरफ ओलंपिक में भारतीय महिला खिलाड़ियों के प्रदर्शन से पूरा देश उत्साहित है वहीँ राष्ट्रीय स्तर की एक हैंडबॉल खिलाड़ी ने आर्थिक तंगी की मार से आत्महत्या कर ली। पटियाला की रहने वाली 20 साल की पूजा खालसा कॉलेज में पढ़ रही थी जहाँ उसे निशुल्क छात्रावास नहीं दिया जा रहा था जबकि पूजा बेहद गरीब परिवार से थी।
पूजा ने आत्महत्या करने से पहले अपने खून से एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमे उसने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए लिखा - ''पीएम नरेंद्र मोदी मेरी मदद करो, मेरे पिता प्रभु एक सब्जी बिक्रेता हैं। पूजा ने लिखा वह छात्रवास में रहने के लिए इतने पैसे नहीं दे सकती हैं और हॉस्टल में उसे कमरा मिल नहीं पा रहा है।
पूजा ने अपनी मौत के लिए कॉलेज के एक प्रोफ़ेसर को जिम्मेदार ठहराया और लिखा कि उसी ने उसे हॉस्टल में कमरा देने से इनकार किया था, घर से आने में हर महीने उसके 3720 रूपये खर्च हो जाते हैं और इस खर्च को उसके गरीब पिता नहीं उठा सकते हैं। सुसाइड नोट में पूजा ने लिखा कि प्रधानमंत्री को उसके जैसी अन्य गरीब लड़कियों के लिए फ्री शिक्षा के लिए सुनिश्चित करना चाहिए।