shabd-logo

जवेवन सारथि भाग 7

2 अगस्त 2022

25 बार देखा गया 25

अब तक आपने पढ़ा वीणा अपने अतीत में राजश्री से हुई उसकी पहली मुलाकात की बातचीत याद कर रही होती है और और वर्तमान में अचानक भूख से व्याकुल हो राजन्शी थाली  चम्मच बजाने लगती है अब आगे-

राजन्शी  की थाली चम्मच बजाने की आवाज़ से वीणा की तंद्रा टूटी, उसका ध्यान गैस पर गया; जिस पर रखी दाल उबल कर लगभग आधी हो चुकी थी। उसने गैस बंद किया और राजन्शी की और देखते हुए बोली -

बेटा 5 मिनिट बैठो बस में लेकर अभी आई
राजन्शी उछलती हाथ नचाती हुई किचन से बाहर निकल गई।

कुछ ही देर में वीणा ने टेबल पर खाना लगा दिया था। 
ममा! राजश्री मौसी मेरे जन्मदिन पर आएंगी ना!?
खाना खाते हुए राजन्शी ने सवाल किया?

आप बुलाना तो जरूर आएँगी। 
हाँ! ठीक है आप उन्हें कॉल करना, मैं उनसे बात करूँगी वैसे भी मुझे उनकी याद आ रही थी। 

ठीक है हम खाना खाने के बाद उन्हें कॉल करेंगे। जल्दी से पूरा फिनिश करना। कह कर वीणा भी खाने में लग गई। 

दोनों ने खाना खत्म किया। छः साल की नन्हीं राजन्शी अपने छोटे -छोटे हाथों से सर्विंग डिशेस और बाकी चीज़ें किचन में रखने में वीणा की मदद करने लगी। 


ममा! आपको मैं एक बात तो बताना भूल ही गई। आज मुझे मेम ने शाबासी दी और साथ मे चॉकलेट भी दी ममा....! 
वो भी बड़ी वाली ये बताते हुए राजन्शी के चेहरे भोले से चेहरे से मुस्कराहट जाने का नाम नहीं ले रही थी। जैसे सारे जहाँ। की खुशियाँ उस चॉक्लेट में समाई हों।

वीणा -और....!!?  फिर…!?
और.....!!? फिर..! फिर, कुछ नहीं! नन्ही राजन्शी ने धीरे से दबी सी आवाज़ में ये कहा।

जिस पर वीणा ने  उसे झूठे गुस्से से घूरा। 

अरे....! सच कह रही हूँ, मैंने नहीं खाई!!! 
मैं खाने वाली थी… मतलब! मतलब अभी!......जस्ट... पर याद आया कि आज हमने आइसक्रीम खाई है पर....!! ममा!!प्लीज़ खा लूं? प्लीज़....!! तुरंत अपना अंदाज़ बदलते हुए दयनीय से भाव दिखाते हुए  मुंह बना कर राजन्शी बोली।

अच्छा ठीक है। खा लो। मगर जीभ पर रखना....दाँतों  से बिल्कुल नहीं चबाना और......!!!
हाँ ..!! हाँ!! पता है! ब्रश करना नही भूलना है... मुझे सब पता है, ममा! मैं कोई छोटी सी बच्ची थोड़ी हूँ!! वीणा को बीच में रोक कर सब हिदायतें खुद पूरी करती हुई शरारती मुस्कान के साथ राजन्शी खिलखिलाती हुई बोली।

मेरी दादी माँ! आप तो बहुत बड़ी हो.....! सबसे बड़ी..... ! वीणा ने हँसते  हुए उसके गाल पर एक चपत लगते हुए कहा। 


राजन्शी चॉकलेट खाने में और वीणा किचन साफ़ करने में व्यस्त हो गई। 

राजन्शी ब्रश करके आओ तब तक मैं मौसी को फ़ोन लगा रही हूँ। 

ओके! ममा! कहकर राजन्शी चली गई।

वीणा ने राजश्री मैडम का नंबर डायल किया। 



राजश्री के फ़ोन की घंटी बज रही है.... 


राजश्री भीड़ में घिरी हुई लगभग 23-24 की उम्र की एक लड़की  के साथ खड़ी है। लोग तमाशबीन बनकर जमा हो गए हैं। 


"किस तरीके की मानवीयता है ये कपड़े भी खराब कर दिए आप लोगों ने मिलकर इसके।"

राजश्री धीमे पर सख़्त स्वर में बोली।


"आप क्या इसकी रिश्तेदार हैं, जो भाषण सुनाने आ गईं अपने काम से मतलब रखिए ना "

भीड़ में से एक ने कहा। 


"रिश्तेदार चाहे नहीं हूँ मगर इंसान ज़रूर हूँ और अपने काम से ही मतलब रख रही हूँ "


"आपको ज्यादा समाज सेविका बनने की जरुरत नहीं हैं पर्स चुराने की कोशिश की इसने" " ये भाई का।"


"मैंने कुछ नहीं चुराया बाईसा," डरी सहमी सी आवाज़ राजश्री  के पीछे से आई....  मैं बस उठा के..... 

 हाँ! हाँ! ज्यादा समझदार बनने की कोशिश मत कर…  झूठ बोलती है…! उसके आगे बोलने से पहले ही चिल्लाते हुए उसने लड़की  को चुप करा दिया। उधर राजश्री के फोन ना उठाने पर वीणा थक कर फोन साइड में रख देती  है और अचानक खिड़की से बाहर नज़र पड़ने पर कोई व्यक्ति उसे बाहर खड़ा घर में झांकता दिखाई देता है।

आखिर राजश्री यहाँ क्या कर रही है!? कौन है वह लड़की जो भीड़ में गिरी है!? क्या सच में वह कोई चोर है ? लोग उसे क्यों घेर कर खड़े हैं? उधर वीणा के घर के बाहर उसे किस की परछाई दिखाई दी.? जानने के लिए पढ़ें अगला एपिसोड।

Divya joshi की अन्य किताबें

20
रचनाएँ
जीवन सारथि
0.0
समाज में गुम हो चुकी संवेदनशीलता को जगाने का प्रयास करती एक कहानी है, जीवन सारथि! एकसाथ कईं सामाजिक मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करती,स्त्री सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत करती, 'भिखारी' कह कर समाज से अलग कर दिया गया वर्ग भी कैसे समाज के सहयोग से हाशिये से उठकर मुख्यधारा में शामिल हो सकता है, इसका उदाहरण प्रस्तुत करती, गंभीर बीमारियों से जूझते लोगों के प्रति हमारे अमानवीय व्यवहार को लक्षित करती, सुख- दुख, हास्य-मनोरंजन से रोचकता के गलियारों में घुमाती हुई, राजश्री,वीणा और शालिनी जैसे कईं संवेदनशील किरदारों की कहानी है यह! आशा है, कुछ सुप्त भावनाओं को जगाकर यह आपके हृदय पर एक अमिट छाप छोड़ जाएगी! मुख्य पात्र राजश्री अन्य मुख्य पात्र वीणा और शालिनी इसके अतिरिक्त के सहायक पात्र रानी सुरेश विनोद श्रीधर डॉक्टर राजेश कहानी को रुचिपूर्ण बनाकर रखते हैं। कहानी का पहला दृश्य ईश्वर की महिमा अपरम्पार है! किस रूप में कब, कहाँ, किसे मिल जाएँ!!!  कहना मुश्किल है…! कुछ वर्ष पहले इसी विद्यालय में उसे भी तो ईश्वर के एक रूप के दर्शन हुए थे! राजन्शी के स्कूल की घंटी की आवाज़ ने, सोच में डूबी वीणा की तन्द्रा तोड़ी। इसी घंटी ने कुछ वर्ष पूर्व उसके जीवन की नई राह का शुभारम्भ किया था! आज उसी स्कूल के बाहर बैठी वह अपनी बेटी राजन्शी की छुट्टी होने का इंतज़ार कर रही थी। छुट्टी की घण्टी बजते एक हाथ थाम कर दोनो माँ बेटी चल पड़ीं । वीणा के विचारों की त्सुनामी अब भी सुर मिला रही थी उसके क़दमों की ताल से। ये विद्यालय उसके जीवन मे नींव का पत्थर साबित हुआ था। राजश्री को दूसरे शहर गए हुए तीन वर्ष हो चुके थे अब। लेकिन वीणा को वे आज भी भुलाये नहीं भूलतीं और न ही वह मन ही मन रोज़ उन्हें धन्यवाद देना भूलती है। उसके लिए राजश्री जी भगवान के समान थीं। आखिर वीणा को नयी ज़िन्दगी तो उन्होंने ही दी थी । कितने कष्टों से भरी थी उसके जीवन की राह! उस समय अगर वे नहीं होतीं तो वीणा आज भी उसी नर्क में घुट रही होती। उस दिन भी इसी तरह बजी स्कूल की घंटी ने ही तो जीवन बदला था उसका…! वरना आज भी वो इस स्कूल मे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का जीवन व्यतीत करती हुई, उस घर मे नर्क सी यातना भोगते हुए ही जी रही होती। कौन है वीणा क्या है उसका अतीत कैसे बदली राजश्री ने अनपढ़ वीणा की ज़िंदगी क्या है अन्य पात्रों की कहानी जानने के लिए पढ़ें जीवन सारथि।
1

जीवन सारथि भाग 1

2 अगस्त 2022
1
0
0

समाज में गुम हो चुकी संवेदनशीलता को जगाने का प्रयास करती एक कहानी है, जीवन सारथि! एकसाथ कईं सामाजिक मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करती,स्त्री सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत करती, 'भिखारी' कह कर समाज से अलग क

2

जीवन सारथि भाग 2

2 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले भाग में आपने पढ़ा वीणा अपनी बेटी को स्कूल लेने के लिए आई है और वहाँ वह अपने अतीत में खो जाती है इस स्कूल से उसकी बहुत सी यादें जुड़ी हुई थीं। बेटी को लेकर वह मार्केट जाती है। वे दोनों खाना

3

जीवन सारथि भाग 3

2 अगस्त 2022
0
0
0

अब तक अपने पढ़ा वीणा अपनी छह वर्षीय बेटी के साथ रहती है। दोनों माँ बेटी बहुत संवेदनशील हैं। वीणा ने बेटी की परवरिश बहुत सुंदर तरीके से की है जिससे उसके व्यक्तित्व मे इतनी कम उम्र में दया, विनम्रता जैस

4

जीवन सारथि भाग 3

2 अगस्त 2022
0
0
0

अब तक अपने सुना वीणा अपनी छह वर्षीय बेटी के साथ रहती है। दोनों माँ बेटी बहुत संवेदनशील हैं। वीणा ने बेटी की परवरिश बहुत सुंदर तरीके से की है जिससे उसके व्यक्तित्व मे इतनी कम उम्र में दया, विनम्रता जै

5

जीवन सारथि भाग 5

2 अगस्त 2022
0
0
0

अब तक आपने पढ़ा गरीब परिवार में पली बढ़ी वीणा अपने अतीत को याद कर रही है जिंदगी से जद्दोजहद करते हुए वह इस स्कूल में काम ढूंढ लेती है। स्कूल में उसकी मुलाकात राजश्री से होती है और उसके द्वारा बा

6

जीवन सारथि भाग 6

2 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में अपने पढ़ा, राजश्री के साथ वीणा अपने जीवन की उधेड़बुन और अपनी आप बीती साझा करती है, जहाँ अनुभवी राजश्री उसकी समस्याओं को जानते हुए भी हर एक बात की पुष्टि खुद वीणा मुंह से करवाने की कोश

7

जवेवन सारथि भाग 7

2 अगस्त 2022
0
0
0

अब तक आपने पढ़ा वीणा अपने अतीत में राजश्री से हुई उसकी पहली मुलाकात की बातचीत याद कर रही होती है और और वर्तमान में अचानक भूख से व्याकुल हो राजन्शी थाली चम्मच बजाने लगती है अब आगे-राजन्शी की

8

जीवन सारथी भाग 8

2 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा किसी लड़की को घेरे हुए भीड़ खड़ी है जिसकी मदद के लिए राजश्री आगे आती है। लोग उस लड़की पर चोरी का इल्जाम लगा रहे हैं और वह लड़की जब अपनी सफाई में कुछ कहना चाहती है उससे पहले

9

जीवन सारथी भाग 9

2 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा किसी लड़की को घेरे हुए भीड़ खड़ी है जिसकी मदद के लिए राजश्री आगे आती है। लोग उस लड़की पर चोरी का इल्जाम लगा रहे हैं और वह लड़की जब अपनी सफाई में कुछ कहना चाहती है उससे पहले

10

जीवन सारथि भाग 10

2 अगस्त 2022
1
0
0

पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा वीणा के घर के आसपास किसी व्यक्ति की परछाई उसे दिखाई देती है वीणा और राजन्शी डर जाते हैं राज श्री चोरी का इल्जाम लगाने वाले इस युवक को सुधरने का एक मौका देने के लिए अपना कार्ड

11

जीवन सारथि भाग 11

4 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में राजश्री सड़क पर मिली लड़की को अपने घर ले आती है घर आकर उसे सेटल होने का कुछ वक्त दे वह फोन चेक करती है वीना के 3 मिस्ड कॉल देख वह थोड़ा परेशान हो जाती है और तुरंत उसे फ़ोन लगती है अब आगे

12

जीवन सारथि भाग 12

4 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले भाग में आपने पढ़ा वीना और राजश्री फ़ोन पर बात करती हैं। उधर राजश्री अपने साथ लेकर आई लड़की से बात करती है, जिसका नाम उसे रानी पता चलता है। अचानक बातचीत में वह पूछ बैठती है "आपने कैसे मुझ पर भरोसा क

13

जीवन सारथि भाग 13

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में अपने सुना राजश्री घर लाई लड़की रानी को 2 दिन आराम करने और सोचने की सलाह देती है कि वह क्या काम कर सकती है उसका सादापन संकोच विनम्रता सहनशीलता देख उसे वीना के साथ के दिन याद आ जाते हैं

14

जीवन सारथि भाग 14

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में अपने सुना वीणा के बारे में राजश्री का सिक्स्थ सेंस उसे विचलित कर देता है। और वीणा का घर न जानते हुए भी वह वहाँ पहुँच जाती है। उसकी स्थिति देख तुरन्त उसे अस्पताल ले जाती है जहां इलाज

15

जीवन सारथि 15

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले भाग में आपने पढ़ा, रानी राजश्री और शालिनी का साथ पाकर खुश है। राजश्री घर मे बने अपने आफिस में रोज कुछ लोगों से मिलती है। वकील होने के नाते केस से जुड़ी औपचारिकताएँ और सामाजिक कार्यों से जुड़ी होन

16

जीवन सारथि भाग 16

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले भाग में आने सुना राजश्री रितेश से मिलकर उसे ड्राइवर की जॉब दिलवाती है साथ ही उसके आफिस में बैठे बुजुर्ग दंपत्ति से बातचीत कर उन्हें घर के अंदर लाकर नाश्ते के लिए बिठा किसी को फ

17

जीवन सारथि भाग 17

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में अपने पढ़ा, राजश्री बुजुर्ग दंपत्ति को उनका घर दिलवाकर उनसे ढेर सारी दुआएँ और आशीष पाकर निकलती है और एक कैफ़े में जाकर बैठती है। जहाँ कोई व्यक्ति उसकी टेबल के पास आकर खड़ा होता है। मगर रा

18

जीवन सारथि भाग 18

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा, राजश्री टी ट्रीट कैफ़े में बैठी है, जहाँ एक व्यक्ति आकर खड़ा होता है और उससे बैठने की इजाज़त मांगता है, उस व्यक्ति से बात करने में उसे कोई दिलचस्पी नहीं है पर फिर भ

19

जीवन सारथि भाग 19

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में अपने पढ़ा विनोद और राजश्री पति पत्नी हैं विनोद सुलह करने आया है मगर राजश्री इसके खिलाफ है दोनों के बीच तीखी बहस होती है। राजश्री उठकर कैफ़े से बाहर चली आती है। अब आगेराजश्री बेहद मज़बूत

20

जीवन सारथि भाग 20

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा विनोद से मुलाकात के बाद हर तरह से मज़बूत राजश्री भी कुछ पल के लिए अपने अतीत में पहुंच जाती है। सालों से दबा दर्द फिर बाहर आ उसे कचोटने लगता है। घर आकर चाय के साथ वह अपनी डायरी

---

किताब पढ़िए