shabd-logo

जीवन सारथि भाग 20

21 अगस्त 2022

32 बार देखा गया 32

पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा विनोद से मुलाकात के बाद हर तरह से मज़बूत राजश्री भी कुछ पल के लिए अपने अतीत में पहुंच जाती है। सालों से दबा दर्द फिर बाहर आ उसे कचोटने लगता है। घर आकर चाय के साथ वह अपनी डायरी के पन्नो में मन को रमाने की कोशिश करती है। अतीत के कुछ पन्नों को पढ़ते हुए वह आँखें बंद करती है तो पलकों से आंसू बाहर ढुलक आते हैं। अब आगे-

राजश्री ने उठकर मुँह धोया, अपना कप उठाकर किचन वाश बेसिन में ले जाकर धोने लगी।

रानी ने कप हाथ से लेकर धोने के लिए उठना चाहा।
मगर शालिनी में उसे रोक दिया।
वे नहीं धोने देंगी। एक ही कप है ना। और बर्तन रखे होते अगर तो रख़ देतीं।
चलो फटाफट।
हाथ धोते हुए राजश्री ने कहा।

रानी अब राजश्री को लेकर एकदम आश्चर्य से भरी हुई थी।
ऐसा किरदार उसने पहली बार देखा जीवन में।
होते तो कई होंगे, पर उसका पाला पहली बार पड़ा। थोड़ा बहुत समझ रही थी अब उसे।
ऊपर से सख्त पर कोमल हृदय की राजश्री ने उनके हृदय पर अपना राज एक ही दिन में कर लिया था। जैसे वो सब से मिलते ही पहली मुलाकात में कर लिया करती थी।

बातों की धनी राजश्री दूसरों के लिए जितनी नर्मदिल थी, अपने लिए उतनी ही कठोर थी। अपने दुख किसी से नहीं कहती। सिवाय ईश्वर और अपनी डायरी के। उसका मानना था कि उसे सिर्फ दूसरों के दुख परेशान कर सकते हैं। वो हर हाल में उन्हें इनसे निकालना चाहती थी। दूसरों को दी खुशी उसे संबल देती थी।
सामान लेकर चारों बाहर आ गए।
शालिनी! राजश्री ने गाड़ी की ओर बढ़ते हुए पूछे पलट कर शालिनी की ओर देखकर कहा।
हाँ, दीदी!
आज आधे रास्ते ड्राइविंग तुम्हें करनी होगी।
शुरू में मैं ही ड्राइव करती हूं। जब ऋषभ सो जाए तो तुम ड्राइविंग सीट पर आ जाना। मेरा सिर बहुत दर्द कर रहा है, कमर भी। मगर वीणा को हाँ कह दिया है तो जाना जरूरी है।
जी दीदी! शालिनी ने हामी भरी।
शालिनी और शालिनी का बेटा पीछे बैठे। आगे रानी और राजश्री ड्राइवर सीट पर।

रानी बस राजश्री को देख रही थी। इस वक़्त उसके मस्तक पर सोच विचार चिंता की लकीरें साफ दिख रही थीं। आँखे सामने रोड की और जमीं थी और हाथ स्टेयरिंग पर सधे। उस पर उसके अपने आंतरिक तेज से दमकता चेहरा, जैसे कोई दिव्य आत्मा हो। कोई इतना अच्छा और परफेक्ट कैसे हो सकता है…? उसे देखते हुए एक पल को प्रसन्नता, फिर आश्चर्य, शंका और रश्क के भाव एक साथ आ गए उसके मन में।

क्या हुआ!?
सोच विचार में गुम रानी अचानक आए राजश्री के प्रश्न से चौंक गई। उसे अंदाजा ही नहीं रहा उस पर राजश्री का ध्यान कब से था।
नहीं-नहीं! दीदी! कुछ नहीं! सकपकाकर रानी बोली।

रानी! मैं समझ सकती हूँ, तुम्हारी स्थिति! मगर कब तक लेकर बैठे रहोगी…? हमें पुरानी बुरी बातें भूलकर जीवन में आगे बढ़ जाना चाहिए, यही सही होता है। जीवन के लिए।
हाँ, दीदी! रानी ने जवाब दिया।

रानी को समझाते हुए, राजश्री ने भी अब खुद को थोड़ा बहुत संयत कर लिया था और ध्यान ड्राइविंग पर देने लगी।

पीछे की सीट पर शालिनी के साथ बैठा ऋषभ कुछ देर तक बातें करते हुए सो गया।
उसे सुला कर शालिनी ड्राइविंग सीट पर आ गई।  राजश्री भी पीछे की सीट पर सिर टिका, आंखें बंद कर, आराम करने लगी।

वाह! दीदी! आपको ड्राइविंग भी आती है!?
रानी ने शालिनी से पूछा।
हाँ! ड्राइविंग तो मुझे दीदी ने ही सिखाई है। दीदी हमेशा कहती हैं, हमें स्वयं पर ही निर्भर होना चाहिए और दुनिया में जितनी चीजें सीख सकते हैं जरूर सीखनी चाहिए। कब किस चीज की जरूरत पड़ जाए कहा नहीं जा सकता।

खाली रोड पर सामान्य से थोड़ी तेज़ गति से भागती गाड़ी में बातें करते हुए ये सफर कब कट गया मालूम भी नहीं पड़ा। लगभग साढ़े 3 घण्टे में वे वीणा के घर पहुंच गए। ऋषभ भी उठ गया था।
राजन्शी दौड़ कर राजश्री के गले लग गयी।
जय श्री कृष्णा! मासी!
जय श्री कृष्णा! मेरी चिड़िया हमेशा खुश रहो!

नन्ही राजन्शी चहकती हुई अब इन दोनों के पास आगई।
जय श्री कृष्णा! शालिनी मासी!
रानी मासी! जय श्री कृष्णा! आप कैसे हैं!?
रानी आश्चर्य में भर गई उसका नाम बच्ची की मीठी आवाज़ में सुनकर नीचे बैठ उसके गालों पर प्यार से हाथ रख बोली।

आप मेरा नाम जानती हो!?
हाँ! मम्मी ने बताया था कि मेरी एक और बेस्ट फ्रेंड बनने वाली है। राजंशी चहकी।

आप मेरे साथ मेरी डॉल से भी खेलना हाँ!
मैं अपने खिलौने सबके साथ शेयर करती हूँ।

जरूर खेलूंगी लेकिन हमें डॉल के साथ खेलने की क्या जरूरत है, आप खुद भी सच में बहुत ही प्यारी डॉल हो।
दोनों का वार्तालाप सुन सब हँसने लगे।

राजश्री ने वीणा को घूर कर देखा, वीणा कान पकड़ते हुए मासूम बच्चे सी बोली-
क्या करूँ, दीदी! आपकी चिड़िया ने इतनी रट लगाई हुई थी कि मौसी को फ़ोन करो। वे आ रही हैं या नही वरना मैं बर्थडे नहीं मनाऊँगी! तो मुझे आपका सरप्राइज इसे बताना पड़ा।
सो सॉरी!
चलो कोई नहीं! कह जार राजश्री मुस्कुरा दी।
राजंशी को देखकर सब अपनी सारी परेशानियां भूल गए थे।
अच्छा इस सबमे आप ऋषभ को तो भूल ही गए। वीणा ने राजंशी से कहा।
अरे! भूली कहाँ मम्मा वो तो मेरे भाई हैं ना!? और भाई तो बहनों की मदद के लिए होते हैं ना!? कहते हुए वो राजश्री, शालिनी, रानी, वीणा सबका हाथ पकड़ उन्हें सोफ़े तक ले जाकर बिठाते हुए बोली
चलो आप सब यहाँ बैठो तो मैं ऋषभ भैया के साथ सबके लिए पानी लेकर आती हूँ।
कहकर, जबरदस्ती वो ऋषभ को भी किचन में ले गई।
उसकी मीठी-मीठी आवाज़ में प्यारी प्यारी बातें सुन, माहौल सबकी हंसी से खुशगवार सा हो गया था।
सच, दीदी! आप सही ही कहते हो! चिड़िया ही है! हरदम चहकती रहती है!  वीणा ने कहा।

ईश्वर करे हमेशा यूँ ही चहकती रहे। राजश्री ने स्मित मुस्कान और स्नेहासिक्त भाव से मन ही मन उसे आशीर्वाद दे दिया।
दोनों बच्चों ने सबकी जलसेवा की।

खाना खाकर, सबने मिलकर अंताक्षरी खेली। रानी को तो राजंशी इतनी भा गई कि वो उसका साथ एक पल के लिए भी नहीं छोड़ना चाहती थी।
राजश्री भी ये देखकर खुश थी कि रानी को जिस उद्देश्य से यहाँ लाए हैं, वह पूरा हो गया समझो। कुछ समय में शायद पिछली सब घटनाएँ अब ये भूल जाएगी।

बच्चों और बड़ों का दूध, चाय पीने का दौर चला और कुछ देर बाद सब सोने चले गए।
वीणा रसोई में सुबह की कुछ तैयारियां करने में लग गई तो राजश्री भी छत पर आ गई।
ठंडी हवा में फुर्सत से वो ना जाने कितने समय के बाद बिना किसी काम के इस तरह फुरसत में खड़ी थी।

आँखें बंद कर उस ठंडक को चेहरे पर महसूस कर वह सोचने लगी, गर्मी के गर्म दिंनो में हवा की ये ठंडी बयार कितना सुकून देती है।
न चाहते हुए भी शाम को कही विनोद की बातों ने उज़के मस्तिष्क में हलचल मचाना शुरू कर दी थी।

काम खत्म कर , वीणा राजश्री जी को ढूंढते हुए छत पर आई।

अच्छा! तो हवा खानी थी आज आपको!? इसलिए खाना कम खाया क्या!?

वीणा की आवाज सुनकर राजश्री ने पीछे मुड़कर देखा और मुस्कुरा दी।
क्या बात है भाई! आज हमारी खुशमिज़ाज़ दीदी किन विचारों में गुम है?

क्या राजश्री अपनी अज़ीज़ वीणा  को अपनी परेशानी बतायेगी!? क्या वीणा विनोद के बारे में जानती है!?  आने वाले एपिसोड्स में पढ़ना न भूलें राजश्री के जीवन के स्याह पन्ने...
(स्वरचित) dj  कॉपीराईट © 1999 – 2022  Google

Divya joshi की अन्य किताबें

20
रचनाएँ
जीवन सारथि
0.0
समाज में गुम हो चुकी संवेदनशीलता को जगाने का प्रयास करती एक कहानी है, जीवन सारथि! एकसाथ कईं सामाजिक मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करती,स्त्री सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत करती, 'भिखारी' कह कर समाज से अलग कर दिया गया वर्ग भी कैसे समाज के सहयोग से हाशिये से उठकर मुख्यधारा में शामिल हो सकता है, इसका उदाहरण प्रस्तुत करती, गंभीर बीमारियों से जूझते लोगों के प्रति हमारे अमानवीय व्यवहार को लक्षित करती, सुख- दुख, हास्य-मनोरंजन से रोचकता के गलियारों में घुमाती हुई, राजश्री,वीणा और शालिनी जैसे कईं संवेदनशील किरदारों की कहानी है यह! आशा है, कुछ सुप्त भावनाओं को जगाकर यह आपके हृदय पर एक अमिट छाप छोड़ जाएगी! मुख्य पात्र राजश्री अन्य मुख्य पात्र वीणा और शालिनी इसके अतिरिक्त के सहायक पात्र रानी सुरेश विनोद श्रीधर डॉक्टर राजेश कहानी को रुचिपूर्ण बनाकर रखते हैं। कहानी का पहला दृश्य ईश्वर की महिमा अपरम्पार है! किस रूप में कब, कहाँ, किसे मिल जाएँ!!!  कहना मुश्किल है…! कुछ वर्ष पहले इसी विद्यालय में उसे भी तो ईश्वर के एक रूप के दर्शन हुए थे! राजन्शी के स्कूल की घंटी की आवाज़ ने, सोच में डूबी वीणा की तन्द्रा तोड़ी। इसी घंटी ने कुछ वर्ष पूर्व उसके जीवन की नई राह का शुभारम्भ किया था! आज उसी स्कूल के बाहर बैठी वह अपनी बेटी राजन्शी की छुट्टी होने का इंतज़ार कर रही थी। छुट्टी की घण्टी बजते एक हाथ थाम कर दोनो माँ बेटी चल पड़ीं । वीणा के विचारों की त्सुनामी अब भी सुर मिला रही थी उसके क़दमों की ताल से। ये विद्यालय उसके जीवन मे नींव का पत्थर साबित हुआ था। राजश्री को दूसरे शहर गए हुए तीन वर्ष हो चुके थे अब। लेकिन वीणा को वे आज भी भुलाये नहीं भूलतीं और न ही वह मन ही मन रोज़ उन्हें धन्यवाद देना भूलती है। उसके लिए राजश्री जी भगवान के समान थीं। आखिर वीणा को नयी ज़िन्दगी तो उन्होंने ही दी थी । कितने कष्टों से भरी थी उसके जीवन की राह! उस समय अगर वे नहीं होतीं तो वीणा आज भी उसी नर्क में घुट रही होती। उस दिन भी इसी तरह बजी स्कूल की घंटी ने ही तो जीवन बदला था उसका…! वरना आज भी वो इस स्कूल मे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का जीवन व्यतीत करती हुई, उस घर मे नर्क सी यातना भोगते हुए ही जी रही होती। कौन है वीणा क्या है उसका अतीत कैसे बदली राजश्री ने अनपढ़ वीणा की ज़िंदगी क्या है अन्य पात्रों की कहानी जानने के लिए पढ़ें जीवन सारथि।
1

जीवन सारथि भाग 1

2 अगस्त 2022
1
0
0

समाज में गुम हो चुकी संवेदनशीलता को जगाने का प्रयास करती एक कहानी है, जीवन सारथि! एकसाथ कईं सामाजिक मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करती,स्त्री सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत करती, 'भिखारी' कह कर समाज से अलग क

2

जीवन सारथि भाग 2

2 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले भाग में आपने पढ़ा वीणा अपनी बेटी को स्कूल लेने के लिए आई है और वहाँ वह अपने अतीत में खो जाती है इस स्कूल से उसकी बहुत सी यादें जुड़ी हुई थीं। बेटी को लेकर वह मार्केट जाती है। वे दोनों खाना

3

जीवन सारथि भाग 3

2 अगस्त 2022
0
0
0

अब तक अपने पढ़ा वीणा अपनी छह वर्षीय बेटी के साथ रहती है। दोनों माँ बेटी बहुत संवेदनशील हैं। वीणा ने बेटी की परवरिश बहुत सुंदर तरीके से की है जिससे उसके व्यक्तित्व मे इतनी कम उम्र में दया, विनम्रता जैस

4

जीवन सारथि भाग 3

2 अगस्त 2022
0
0
0

अब तक अपने सुना वीणा अपनी छह वर्षीय बेटी के साथ रहती है। दोनों माँ बेटी बहुत संवेदनशील हैं। वीणा ने बेटी की परवरिश बहुत सुंदर तरीके से की है जिससे उसके व्यक्तित्व मे इतनी कम उम्र में दया, विनम्रता जै

5

जीवन सारथि भाग 5

2 अगस्त 2022
0
0
0

अब तक आपने पढ़ा गरीब परिवार में पली बढ़ी वीणा अपने अतीत को याद कर रही है जिंदगी से जद्दोजहद करते हुए वह इस स्कूल में काम ढूंढ लेती है। स्कूल में उसकी मुलाकात राजश्री से होती है और उसके द्वारा बा

6

जीवन सारथि भाग 6

2 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में अपने पढ़ा, राजश्री के साथ वीणा अपने जीवन की उधेड़बुन और अपनी आप बीती साझा करती है, जहाँ अनुभवी राजश्री उसकी समस्याओं को जानते हुए भी हर एक बात की पुष्टि खुद वीणा मुंह से करवाने की कोश

7

जवेवन सारथि भाग 7

2 अगस्त 2022
0
0
0

अब तक आपने पढ़ा वीणा अपने अतीत में राजश्री से हुई उसकी पहली मुलाकात की बातचीत याद कर रही होती है और और वर्तमान में अचानक भूख से व्याकुल हो राजन्शी थाली चम्मच बजाने लगती है अब आगे-राजन्शी की

8

जीवन सारथी भाग 8

2 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा किसी लड़की को घेरे हुए भीड़ खड़ी है जिसकी मदद के लिए राजश्री आगे आती है। लोग उस लड़की पर चोरी का इल्जाम लगा रहे हैं और वह लड़की जब अपनी सफाई में कुछ कहना चाहती है उससे पहले

9

जीवन सारथी भाग 9

2 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा किसी लड़की को घेरे हुए भीड़ खड़ी है जिसकी मदद के लिए राजश्री आगे आती है। लोग उस लड़की पर चोरी का इल्जाम लगा रहे हैं और वह लड़की जब अपनी सफाई में कुछ कहना चाहती है उससे पहले

10

जीवन सारथि भाग 10

2 अगस्त 2022
1
0
0

पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा वीणा के घर के आसपास किसी व्यक्ति की परछाई उसे दिखाई देती है वीणा और राजन्शी डर जाते हैं राज श्री चोरी का इल्जाम लगाने वाले इस युवक को सुधरने का एक मौका देने के लिए अपना कार्ड

11

जीवन सारथि भाग 11

4 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में राजश्री सड़क पर मिली लड़की को अपने घर ले आती है घर आकर उसे सेटल होने का कुछ वक्त दे वह फोन चेक करती है वीना के 3 मिस्ड कॉल देख वह थोड़ा परेशान हो जाती है और तुरंत उसे फ़ोन लगती है अब आगे

12

जीवन सारथि भाग 12

4 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले भाग में आपने पढ़ा वीना और राजश्री फ़ोन पर बात करती हैं। उधर राजश्री अपने साथ लेकर आई लड़की से बात करती है, जिसका नाम उसे रानी पता चलता है। अचानक बातचीत में वह पूछ बैठती है "आपने कैसे मुझ पर भरोसा क

13

जीवन सारथि भाग 13

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में अपने सुना राजश्री घर लाई लड़की रानी को 2 दिन आराम करने और सोचने की सलाह देती है कि वह क्या काम कर सकती है उसका सादापन संकोच विनम्रता सहनशीलता देख उसे वीना के साथ के दिन याद आ जाते हैं

14

जीवन सारथि भाग 14

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में अपने सुना वीणा के बारे में राजश्री का सिक्स्थ सेंस उसे विचलित कर देता है। और वीणा का घर न जानते हुए भी वह वहाँ पहुँच जाती है। उसकी स्थिति देख तुरन्त उसे अस्पताल ले जाती है जहां इलाज

15

जीवन सारथि 15

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले भाग में आपने पढ़ा, रानी राजश्री और शालिनी का साथ पाकर खुश है। राजश्री घर मे बने अपने आफिस में रोज कुछ लोगों से मिलती है। वकील होने के नाते केस से जुड़ी औपचारिकताएँ और सामाजिक कार्यों से जुड़ी होन

16

जीवन सारथि भाग 16

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले भाग में आने सुना राजश्री रितेश से मिलकर उसे ड्राइवर की जॉब दिलवाती है साथ ही उसके आफिस में बैठे बुजुर्ग दंपत्ति से बातचीत कर उन्हें घर के अंदर लाकर नाश्ते के लिए बिठा किसी को फ

17

जीवन सारथि भाग 17

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में अपने पढ़ा, राजश्री बुजुर्ग दंपत्ति को उनका घर दिलवाकर उनसे ढेर सारी दुआएँ और आशीष पाकर निकलती है और एक कैफ़े में जाकर बैठती है। जहाँ कोई व्यक्ति उसकी टेबल के पास आकर खड़ा होता है। मगर रा

18

जीवन सारथि भाग 18

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा, राजश्री टी ट्रीट कैफ़े में बैठी है, जहाँ एक व्यक्ति आकर खड़ा होता है और उससे बैठने की इजाज़त मांगता है, उस व्यक्ति से बात करने में उसे कोई दिलचस्पी नहीं है पर फिर भ

19

जीवन सारथि भाग 19

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में अपने पढ़ा विनोद और राजश्री पति पत्नी हैं विनोद सुलह करने आया है मगर राजश्री इसके खिलाफ है दोनों के बीच तीखी बहस होती है। राजश्री उठकर कैफ़े से बाहर चली आती है। अब आगेराजश्री बेहद मज़बूत

20

जीवन सारथि भाग 20

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा विनोद से मुलाकात के बाद हर तरह से मज़बूत राजश्री भी कुछ पल के लिए अपने अतीत में पहुंच जाती है। सालों से दबा दर्द फिर बाहर आ उसे कचोटने लगता है। घर आकर चाय के साथ वह अपनी डायरी

---

किताब पढ़िए