shabd-logo

जीवन सारथि भाग 18

21 अगस्त 2022

15 बार देखा गया 15

पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा,  राजश्री टी ट्रीट कैफ़े में बैठी है, जहाँ एक  व्यक्ति आकर खड़ा होता है और उससे बैठने की इजाज़त मांगता है, उस व्यक्ति से बात करने में उसे कोई दिलचस्पी नहीं है पर फिर भी वह वहाँ से जा नहीं रहा। राजश्री वेटर से जल्दी चाय लेन को कहती है, अब आगे-


मेम आपकी चाय!
वेटर चाय रख कर बोला।

सर आप लेंगे कुछ!?
एक कॉफी विनोद ने उसकी और देख जवाब दिया।

राजश्री डायरी बन्द कर अपनी चाय पीने में तल्लीन हो गई थी। इस समय उसके अंदर मची उथल-पुथल, ग़ुस्से, घृणा के भावों को सिर्फ़ ये गर्म चाय ही ठंडा कर सकती थी।

सुक़ून से आंखे बंद कर वो चाय का हर एक घूँट ऐसे पी रही थी, जैसे कोई अमृत पी रहा हो। कुछ देर वह राजश्री को देखता रहा…और उसकी बेरुख़ी को नज़रंदाज़ करते हुए फ़िर बोल पड़ा।
मुझे एक बात और कहनी है।
अब इसके सब्र का बाँध टूट गया। कप जोर से टेबल पर रखते हुए राजश्री उस पर बरस पड़ी।
"मिस्टर विनोsssद!
कितनी बातें कहनी है आपको!
ये पेपर, ये पेन।
लिख कर दे दीजिए! ताकि मैं एक बार में सबका जवाब दे दूँ! और शांति से मेरा काम कर सकूँ।
दूसरी बात
मुझे बार-बार एक ही बात दोहराकर टाइम वेस्ट करने की आदत नहीं है।
राजश्री ने खुद को संयत करते हुए मगर थोड़ी तेज़ आवाज़ में, तटस्थ भाव से उत्तर दिया।
अब तुम बात को बढ़ा रही हो।
उसने अपना पक्ष रखने की कोशिश की।
मैं तो बात को कब का खत्म कर चुकी हूँ, हमेशा के लिए।
न मेरा आपसे कोई लेना देना पहले था न अब है और न कभी हो पाएगा।
राजश्री एक सांस में सब बोल गई।
यही तो मैं पूछना चाहता हूँ।
व्हाय!?
आफ्टर ऑल आय एम योर हस्बैंड!
इस बार प्रतिउत्तर में विनोद की भी आवाज़ तेज़ हो गई थी। जिसमें पति होने का अभिमान और पत्नि के बात न सुनने पर उसके मन का ग़ुस्सा साफ़ झलक रहा था।

बट आय एम नॉट योर वाइफ एनी मोर! उतनी ही तेज़ आवाज़ में उसी के सुर में राजश्री ने उत्तर दे डाला।
एक दो लोगों की नज़रों को ख़ुद पर महसूस कर वह स्वर धीमा कर बोली।
आपको  मेरा हस्बैंड बने रहने में इंटरेस्ट है तो इट्स नॉट माय फॉल्ट।
मैं पहले ही आपको तलाक के पेपर्स दे चुकी हूँ, आपको उन्हें साइन करने में परेशानी है।
नाओ प्लीज़ मूव ऑन!
आगे बढ़ें अपनी लाइफ में ओर मेरा पीछा छोड़ दें, बेहतर है।
बिना रुके आगे भी उसी स्वर में एक सांस में बोलकर जैसे अब वह इस बात को ख़त्म कर देना चाहती थी।

पर विनोद कहाँ मानने वाला था। आज दिखावटी पछतावा तो जरूरी हो गया था।
मानता हूँ मेरी गलती है मगर, मुझसे नहीं हो पाएगा।
विनोद अब थोड़े धीमे स्वर में बोला।

क्यों!? अब इतने सालों बाद क्यों समझ आरहा है कि नही हो पायेगा!?
ये आप नहीं आपका स्वार्थ बोल रहा है महोदय!! मैं जानती हूँ, आप ये सुलह किस नियत से करने आए हैं, कोई इतना भी खुदगर्ज़ कैसे हो सकता है मेरा आपका तो कोई रिश्ता हो ही नहीं सकता।
साथ वे लोग होते हैं, जिनके विचार मिलते हों, जिनकी मानसिकता मिलती हो और सबसे बड़ी बात जो एक दूसरे के साथ मन से निभाने को तैयार हो!
और हाँ! इन सबसे महत्वपूर्ण बात! आपके हिसाब से जिन का स्टेटस भी एक सा हो राइट!?
मुझ में और आप में इनमें से एक भी समानता नहीं है तो बेहतर होगा कि इस पर बहस करके आप मेरा और अपना समय खराब न करें और अब आपका स्टेटस मेरे लायक नहीं है!!!!

विनोद मूक प्राणी सा बस सब सुनता रहा। सारे उसी के शब्द थे। बस कहने वाली ज़ुबाँ बदल गई थी! वह कुछ कहने की स्थिति में नहीं था। सुनने के अलावा फिलहाल कोई चारा भी नहीं था।
और जिनकी भावनाएं, संवेदनाएं पूरी तरह मर चुकी हो ऐसे लोग मुझे मेरे आसपास भी नहीं चाहिए जीवन में।
अपनी बात खत्म कर राजश्री ने चाय का आखरी घूँट पिया, कप रखा और जाने लगी।

विनोद की चुप्पी देख उसकी और रुख़ कर फीकी मुस्कुराहट लिए पलट कर बोली-
वैसे भी चाय और कॉफी वालों का आपस में कोई मेल नहीं होता। ये बात देर से ही सही पर मेरे समझ मे गई है और मैं चाय कभी छोड़ नही सकती!!

ये गर्म लोहे पर हथोड़े की मार जैसा लगा विनोद को।
बस अवाक् सा वह राजश्री को सुनता-देखता रहा।
राजश्री तेज़ी से कैफ़े के बाहर निकल गई।
विनोद पराजित से योद्धा सा मुँह लटकाए, पहले जाती हुई राजश्री को और अब अपनी ठंडी हो चुकी कॉफ़ी को निहारता रहा।

आख़िर राजश्री ने अपने पति को क्यों छोड़ दिया!? क्या कहानी है उसके अतीत की!? क्या राजश्री का फैसला सही है या विनोद अपनी जगह सही है!? जानने के लिए पढ़ें अगला एपिसोड।
(स्वरचित) dj  कॉपीराईट © 1999 – 2022Google

Divya joshi की अन्य किताबें

20
रचनाएँ
जीवन सारथि
0.0
समाज में गुम हो चुकी संवेदनशीलता को जगाने का प्रयास करती एक कहानी है, जीवन सारथि! एकसाथ कईं सामाजिक मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करती,स्त्री सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत करती, 'भिखारी' कह कर समाज से अलग कर दिया गया वर्ग भी कैसे समाज के सहयोग से हाशिये से उठकर मुख्यधारा में शामिल हो सकता है, इसका उदाहरण प्रस्तुत करती, गंभीर बीमारियों से जूझते लोगों के प्रति हमारे अमानवीय व्यवहार को लक्षित करती, सुख- दुख, हास्य-मनोरंजन से रोचकता के गलियारों में घुमाती हुई, राजश्री,वीणा और शालिनी जैसे कईं संवेदनशील किरदारों की कहानी है यह! आशा है, कुछ सुप्त भावनाओं को जगाकर यह आपके हृदय पर एक अमिट छाप छोड़ जाएगी! मुख्य पात्र राजश्री अन्य मुख्य पात्र वीणा और शालिनी इसके अतिरिक्त के सहायक पात्र रानी सुरेश विनोद श्रीधर डॉक्टर राजेश कहानी को रुचिपूर्ण बनाकर रखते हैं। कहानी का पहला दृश्य ईश्वर की महिमा अपरम्पार है! किस रूप में कब, कहाँ, किसे मिल जाएँ!!!  कहना मुश्किल है…! कुछ वर्ष पहले इसी विद्यालय में उसे भी तो ईश्वर के एक रूप के दर्शन हुए थे! राजन्शी के स्कूल की घंटी की आवाज़ ने, सोच में डूबी वीणा की तन्द्रा तोड़ी। इसी घंटी ने कुछ वर्ष पूर्व उसके जीवन की नई राह का शुभारम्भ किया था! आज उसी स्कूल के बाहर बैठी वह अपनी बेटी राजन्शी की छुट्टी होने का इंतज़ार कर रही थी। छुट्टी की घण्टी बजते एक हाथ थाम कर दोनो माँ बेटी चल पड़ीं । वीणा के विचारों की त्सुनामी अब भी सुर मिला रही थी उसके क़दमों की ताल से। ये विद्यालय उसके जीवन मे नींव का पत्थर साबित हुआ था। राजश्री को दूसरे शहर गए हुए तीन वर्ष हो चुके थे अब। लेकिन वीणा को वे आज भी भुलाये नहीं भूलतीं और न ही वह मन ही मन रोज़ उन्हें धन्यवाद देना भूलती है। उसके लिए राजश्री जी भगवान के समान थीं। आखिर वीणा को नयी ज़िन्दगी तो उन्होंने ही दी थी । कितने कष्टों से भरी थी उसके जीवन की राह! उस समय अगर वे नहीं होतीं तो वीणा आज भी उसी नर्क में घुट रही होती। उस दिन भी इसी तरह बजी स्कूल की घंटी ने ही तो जीवन बदला था उसका…! वरना आज भी वो इस स्कूल मे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का जीवन व्यतीत करती हुई, उस घर मे नर्क सी यातना भोगते हुए ही जी रही होती। कौन है वीणा क्या है उसका अतीत कैसे बदली राजश्री ने अनपढ़ वीणा की ज़िंदगी क्या है अन्य पात्रों की कहानी जानने के लिए पढ़ें जीवन सारथि।
1

जीवन सारथि भाग 1

2 अगस्त 2022
1
0
0

समाज में गुम हो चुकी संवेदनशीलता को जगाने का प्रयास करती एक कहानी है, जीवन सारथि! एकसाथ कईं सामाजिक मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करती,स्त्री सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत करती, 'भिखारी' कह कर समाज से अलग क

2

जीवन सारथि भाग 2

2 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले भाग में आपने पढ़ा वीणा अपनी बेटी को स्कूल लेने के लिए आई है और वहाँ वह अपने अतीत में खो जाती है इस स्कूल से उसकी बहुत सी यादें जुड़ी हुई थीं। बेटी को लेकर वह मार्केट जाती है। वे दोनों खाना

3

जीवन सारथि भाग 3

2 अगस्त 2022
0
0
0

अब तक अपने पढ़ा वीणा अपनी छह वर्षीय बेटी के साथ रहती है। दोनों माँ बेटी बहुत संवेदनशील हैं। वीणा ने बेटी की परवरिश बहुत सुंदर तरीके से की है जिससे उसके व्यक्तित्व मे इतनी कम उम्र में दया, विनम्रता जैस

4

जीवन सारथि भाग 3

2 अगस्त 2022
0
0
0

अब तक अपने सुना वीणा अपनी छह वर्षीय बेटी के साथ रहती है। दोनों माँ बेटी बहुत संवेदनशील हैं। वीणा ने बेटी की परवरिश बहुत सुंदर तरीके से की है जिससे उसके व्यक्तित्व मे इतनी कम उम्र में दया, विनम्रता जै

5

जीवन सारथि भाग 5

2 अगस्त 2022
0
0
0

अब तक आपने पढ़ा गरीब परिवार में पली बढ़ी वीणा अपने अतीत को याद कर रही है जिंदगी से जद्दोजहद करते हुए वह इस स्कूल में काम ढूंढ लेती है। स्कूल में उसकी मुलाकात राजश्री से होती है और उसके द्वारा बा

6

जीवन सारथि भाग 6

2 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में अपने पढ़ा, राजश्री के साथ वीणा अपने जीवन की उधेड़बुन और अपनी आप बीती साझा करती है, जहाँ अनुभवी राजश्री उसकी समस्याओं को जानते हुए भी हर एक बात की पुष्टि खुद वीणा मुंह से करवाने की कोश

7

जवेवन सारथि भाग 7

2 अगस्त 2022
0
0
0

अब तक आपने पढ़ा वीणा अपने अतीत में राजश्री से हुई उसकी पहली मुलाकात की बातचीत याद कर रही होती है और और वर्तमान में अचानक भूख से व्याकुल हो राजन्शी थाली चम्मच बजाने लगती है अब आगे-राजन्शी की

8

जीवन सारथी भाग 8

2 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा किसी लड़की को घेरे हुए भीड़ खड़ी है जिसकी मदद के लिए राजश्री आगे आती है। लोग उस लड़की पर चोरी का इल्जाम लगा रहे हैं और वह लड़की जब अपनी सफाई में कुछ कहना चाहती है उससे पहले

9

जीवन सारथी भाग 9

2 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा किसी लड़की को घेरे हुए भीड़ खड़ी है जिसकी मदद के लिए राजश्री आगे आती है। लोग उस लड़की पर चोरी का इल्जाम लगा रहे हैं और वह लड़की जब अपनी सफाई में कुछ कहना चाहती है उससे पहले

10

जीवन सारथि भाग 10

2 अगस्त 2022
1
0
0

पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा वीणा के घर के आसपास किसी व्यक्ति की परछाई उसे दिखाई देती है वीणा और राजन्शी डर जाते हैं राज श्री चोरी का इल्जाम लगाने वाले इस युवक को सुधरने का एक मौका देने के लिए अपना कार्ड

11

जीवन सारथि भाग 11

4 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में राजश्री सड़क पर मिली लड़की को अपने घर ले आती है घर आकर उसे सेटल होने का कुछ वक्त दे वह फोन चेक करती है वीना के 3 मिस्ड कॉल देख वह थोड़ा परेशान हो जाती है और तुरंत उसे फ़ोन लगती है अब आगे

12

जीवन सारथि भाग 12

4 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले भाग में आपने पढ़ा वीना और राजश्री फ़ोन पर बात करती हैं। उधर राजश्री अपने साथ लेकर आई लड़की से बात करती है, जिसका नाम उसे रानी पता चलता है। अचानक बातचीत में वह पूछ बैठती है "आपने कैसे मुझ पर भरोसा क

13

जीवन सारथि भाग 13

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में अपने सुना राजश्री घर लाई लड़की रानी को 2 दिन आराम करने और सोचने की सलाह देती है कि वह क्या काम कर सकती है उसका सादापन संकोच विनम्रता सहनशीलता देख उसे वीना के साथ के दिन याद आ जाते हैं

14

जीवन सारथि भाग 14

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में अपने सुना वीणा के बारे में राजश्री का सिक्स्थ सेंस उसे विचलित कर देता है। और वीणा का घर न जानते हुए भी वह वहाँ पहुँच जाती है। उसकी स्थिति देख तुरन्त उसे अस्पताल ले जाती है जहां इलाज

15

जीवन सारथि 15

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले भाग में आपने पढ़ा, रानी राजश्री और शालिनी का साथ पाकर खुश है। राजश्री घर मे बने अपने आफिस में रोज कुछ लोगों से मिलती है। वकील होने के नाते केस से जुड़ी औपचारिकताएँ और सामाजिक कार्यों से जुड़ी होन

16

जीवन सारथि भाग 16

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले भाग में आने सुना राजश्री रितेश से मिलकर उसे ड्राइवर की जॉब दिलवाती है साथ ही उसके आफिस में बैठे बुजुर्ग दंपत्ति से बातचीत कर उन्हें घर के अंदर लाकर नाश्ते के लिए बिठा किसी को फ

17

जीवन सारथि भाग 17

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में अपने पढ़ा, राजश्री बुजुर्ग दंपत्ति को उनका घर दिलवाकर उनसे ढेर सारी दुआएँ और आशीष पाकर निकलती है और एक कैफ़े में जाकर बैठती है। जहाँ कोई व्यक्ति उसकी टेबल के पास आकर खड़ा होता है। मगर रा

18

जीवन सारथि भाग 18

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा, राजश्री टी ट्रीट कैफ़े में बैठी है, जहाँ एक व्यक्ति आकर खड़ा होता है और उससे बैठने की इजाज़त मांगता है, उस व्यक्ति से बात करने में उसे कोई दिलचस्पी नहीं है पर फिर भ

19

जीवन सारथि भाग 19

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में अपने पढ़ा विनोद और राजश्री पति पत्नी हैं विनोद सुलह करने आया है मगर राजश्री इसके खिलाफ है दोनों के बीच तीखी बहस होती है। राजश्री उठकर कैफ़े से बाहर चली आती है। अब आगेराजश्री बेहद मज़बूत

20

जीवन सारथि भाग 20

21 अगस्त 2022
0
0
0

पिछले एपिसोड में आपने पढ़ा विनोद से मुलाकात के बाद हर तरह से मज़बूत राजश्री भी कुछ पल के लिए अपने अतीत में पहुंच जाती है। सालों से दबा दर्द फिर बाहर आ उसे कचोटने लगता है। घर आकर चाय के साथ वह अपनी डायरी

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए